BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में वनरक्षक के 300 रिक्त पदों को भरने की मिली मंजूरी

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में वनरक्षक के 300 रिक्त पदों को भरने की मिली मंजूरी

chhattisgarh forest department, forest guard, recruitment, navpradesh,

chhattisgarh forest department

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ वनविभाग (chhattisgarh forest department) में वनरक्षक (forest guard) के 300 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी वित्त विभाग ने दे दी है। ये मंजूरी रिक्त पदों की सीधी भर्ती (recruitment) केे लिए है।

प्राप्त अनुमति के अनुसार छत्तीसगढ़ वनविभाग (chhattisgarh forest deapartment) के विभिन्न वनमंडल में रिक्तता के आधार पर संबंधित वनमंडलाधिकारी द्वारा वनरक्षक (forest guard) भर्ती (recruitment) की जानी है। रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई वनमंडल स्तर पर संधारित रोस्टर पंजी के आधाार पर वर्गवार रिक्तता के आधार पर की जाएगी।

वनमंडलवार आवंटित पदों का विवरण निम्रानुसार है

दुर्ग वृत्त: राजनांदगांव वनमंडल में 8 पद, बालोद में 7 पद, खैरागढ़ 8 पद, कवर्धा (भोरमदेव अभ्यारण सहित)में 53 पद, कुल योग-76 पद।
जगदलपुर वृत्त: बस्तर वनमंडल में 10, दंतेवाड़ा में 8 पद, सुकमा में 6 पद, इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर में 6 पद, बीजापुर में 5 पद, कुल-35 पद।
सरगुजा वृत्त: कोरिया वनमंडल में 7 पद, मनेंद्रगढ़-7, जशपुर-8 पद, बलरामपुर- 8पद, उपनिदेशक, एलिफेंट रिजर्व सरगुजा- 7 पद, सरगुजा- 4 पद, सूरजपुर-4 पद, गुघाराउ बैकुंठपुर- 5 पद, कुल पद- 50।
रायपुर वृत्त: बलौदाबाजार वनमंडल में 6 पद, महासमुंद- 8 पद, धमतरी-7 पद, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व-9 पद गरियाबंद, रायपुर- 5 पद कुल पद- 35।
कांकेर वृत्त : पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल में 6 पद, पश्चिम भानुप्रतापपुर- 6 पद, दक्षिण कोंडागांव- 6 पद, कांकेर, 7 पद, नारायणपुर- 6 पद, केशकाल- 4 पद, कुल पद- 35।
बिलासपुर वत्त: बिलासपुर वनमंडल- 6 पद, कोरबा- 7 पद, मरवाही- 4 पद, मुंगेली- 4 पद, कटघोरा- 8 पद, रायगढ़-10, धरमजयगढ़- 10, जांजगीर चांपा- 4 पद, अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी- 7, कुल योग- 60।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

5 thoughts on “BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में वनरक्षक के 300 रिक्त पदों को भरने की मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *