Tej Pratap Aishwarya Divorce Case Update : तेज प्रताप यादव की लव स्टोरी बनी लालू परिवार की सिरदर्द…क्या 29 मई को फंस सकते हैं कानूनी जाल में…?

पटना, 25 मई| Tej Pratap Aishwarya Divorce Case Update : राजनीति के सबसे चर्चित परिवारों में से एक लालू प्रसाद यादव का परिवार एक बार फिर विवादों के घेरे में है। मामला इस बार केवल राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक, सामाजिक और कानूनी स्तर तक जा पहुँचा है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 29 मई को फैमिली कोर्ट में तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक केस की सुनवाई होनी है।
क्या है पूरा मामला?
तेज प्रताप यादव ने 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने (Tej Pratap Aishwarya Divorce Case Update)लगीं। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप और राबड़ी देवी पर मारपीट, अपमान और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए। मामला कोर्ट तक पहुँचा और तलाक की प्रक्रिया चल रही है।
लेकिन अब विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है।
अनुष्का यादव से रिलेशनशिप का खुलासा
हाल ही में तेज प्रताप यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह स्वीकार किया कि उनका अनुष्का यादव नाम की एक लड़की से 12 साल से रिश्ता चल रहा है। उन्होंने लिखा कि यह रिश्ता 2013 से है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर तेज प्रताप और अनुष्का की कई तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें अनुष्का की मांग में सिंदूर, करवाचौथ का व्रत, और शादी जैसे संकेत दिखाई दे रहे हैं।
कानूनी संकट में क्यों फंसे तेज प्रताप?
तलाक से पहले दूसरा रिश्ता कबूलना या शादी करना, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत अपराध है।
अगर ऐश्वर्या कोर्ट में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और धोखा देने का आरोप लगाती(Tej Pratap Aishwarya Divorce Case Update)हैं, तो तेज प्रताप को सजा या जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।
अगर तेज प्रताप ने सरकारी शपथ या पद लिया है, तो उनकी विधायकी भी खतरे में आ सकती है।
वायरल तस्वीरें अगर असली साबित होती हैं, तो कोर्ट इसे सबूत के तौर पर ले सकता है।
तेज प्रताप की सफाई, लेकिन सवाल बरकरार
तेज प्रताप ने बाद में ट्वीट कर कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था और वायरल हो रही तस्वीरें एडिट की गई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही (Tej Pratap Aishwarya Divorce Case Update)है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर तस्वीरें झूठी थीं तो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से क्यों निकाला? और परिवार से बेदखल करने जैसा कठोर कदम क्यों उठाया?
राजनीति और परिवार दोनों पर संकट
तेज प्रताप की निजी जिंदगी अब राजनीतिक हथियार बन चुकी है। विपक्ष लालू परिवार से सवाल पूछ रहा है कि जब ऐश्वर्या राय बार-बार उत्पीड़न की बात कर रही थीं तब कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? और अगर तेज प्रताप 2013 से रिश्ते में थे तो 2018 में शादी क्यों कराई गई?
अब सभी की नजरें 29 मई को होने वाली कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जहाँ यह तय होगा कि तेज प्रताप सिर्फ राजनीतिक नुकसान उठाएंगे या कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा।