Tehsildar Suspend Breaking : तालाब पाटने की शिकायत पर सीएम बघेल ने किया सस्पेंड

Tehsildar Suspend Breaking : तालाब पाटने की शिकायत पर सीएम बघेल ने किया सस्पेंड

Tehsildar Suspend Breaking: CM Baghel suspended on the complaint of bridging the pond

Tehsildar Suspend Breaking

महासमुंद/नवप्रदेश। Tehsildar Suspend Breaking : भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे तेवर दिखाये हैं। तालाब के अतिक्रमण मामले में मिली शिकायत पर मुख्यमंत्री ने बसना के तहसीलदार को मौके पर ही सस्पेंड करने का आदेश दिया। बसना तहसीलदार का नाम राम प्रसाद बघेल है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे, इसी दौरान तालाब के अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गयी।

मुख्यमंत्री बघेल ने शिकायत को सुनने के बाद तत्काल ही बसना तहसीलदार को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। तहसीलदार रामप्रसाद बघेल का निलंबन आदेश मुख्यमंत्री के निर्देश केे बाद कभी भी जारी हो सकता है। भूपेश बघेल ने आज प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात के दौरान बसना के ग्राम पिरदा निवासी आदिवासी किसान राजेश सिदार के घर पहुंचकर भोजन किया। सिदार के घर मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यंजनों से भरपूर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।

मुख्यमंत्री को किसान सिदार के यहाँ कांसे की थाली में लाल भाजी, टमाटर चटनी, हाथ से पिसा मूंग दाल का बड़ा एवं छत्तीसगढ़िया व्यंजन परोसा गया। इस दौरान गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह एवं उनके साथ राजेश सिदार ने भी भोजन किया।यहां मुख्यमंत्री बघेल को छोटी बच्ची ने भोजन परोसा इस पर मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उसे थैंक्यू कहा। भोजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने किसान केदार के परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की और उन्हें उपहार भेंट किया।

गोपालपुर की घोषणा

1. बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा।

2. शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के भवन का उन्नयन।

3. ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।

4. ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क  निर्माण की घोषणा।

5. देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य की घोषणा।

6. पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण की घोषणा।

7. बाघ नदी में एनीकट निर्माण की घोषणा।

8. ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा।

9. ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश।

10. बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण की घोषणा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *