Teacher Suspension : एसआईआर कार्य में लापरवाही पर तीन शिक्षक निलंबित

Teacher Suspension

Teacher Suspension

बलौदाबाजार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर ( Teacher Suspension) में रुचि न लेने, डिजिटाइजेशन की धीमी प्रगति तथा गणना पत्रक की ( BLO App Entry ) ऑनलाइन एंट्री नहीं करने पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पलारी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी प्रितम कुमार ध्रुव ने निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु दिए गए गणना पत्रक का वितरण तो किया, परंतु वापसी के बाद इन पत्रकों को बीएलओ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज नहीं किया। इस ( Teacher Suspension ) कार्रवाई के तहत उन्हें तत्काल निलंबित कर मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पलारी में अटैच किया गया है।

इसी प्रकार विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ईतवारी राम यादव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाटापारा में पदस्थ शिक्षक अजय प्रकाश बंजारे एवं शासकीय प्राथमिक शाला निपनिया की सहायक शिक्षक द्रोपति ध्रुव को भी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, आदेशों की अवहेलना तथा ( Election Duty Negligence ) के कारण निलंबित किया गया है।

इन दोनों शिक्षकों की कार्यशैली लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ख (2), छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के विपरीत पाई गई। इसी आधार पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी भाटापारा निर्धारित किया गया है।

निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जिला प्रशासन ( SIR Revision Work ) से जुड़े किसी भी कर्मचारी द्वारा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देखा जाएगा।