Teacher Job : फर्स्ट लेवल शिक्षक की बंपर भर्तियां, आवेदन के लिए है समय बहुत ही कम, जानें पूरी जानकारी

Teacher Job : फर्स्ट लेवल शिक्षक की बंपर भर्तियां, आवेदन के लिए है समय बहुत ही कम, जानें पूरी जानकारी

Teacher Job,

जयपुर, नवप्रदेश। राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग ने फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, फर्स्ट लेवल के 272 शिक्षकों की वैकेंसी (Teacher Job) है. शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. नोटिस के अनुसार फर्स्ट लेवल शिक्षक यानी पहली से पांचवीं कक्षा तक (संस्कृत सामान्य) के लिए आवेदन एक जुलाई (Teacher Job)  से शुरू होगा.

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 है. फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://rajsanskrit.nic.in/ या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर करना (Teacher Job) होगा.

फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

नॉन टीएसपी

संस्कृत- 101 पद

सामान्य- 108 पद

कुल- 209 पद

टीएसपी

संस्कृत- 40 पद

सामान्य- 23 पद

कुल- 63 पद

फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 के लिए योग्यता

समान्य विषय के लिए- उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का डीएलएड किया होना चाहिए.

संस्कृत विषय के लिए- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उपाध्याय या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही डीएलएड किया होना चाहिए.

रीट परीक्षा पास होना है जरुरी

फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को रीट परीक्षा भी पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों के रीट 2021 में इतने अंक होने चाहिए-

सामान्य – 60%

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एसटी/एससी – 55%

एक्समैन/विधवा महिलाएं सभी श्रेणी – 50%

दिव्यांग – 40%

सहारिया आदिम जाति वर्ग – 35%

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *