Teacher Dies Beating : टेस्ट में गलती हो जाने से टीचर हुआ आगबबूला, 10वीं के छात्र की कर दी जमकर पिटाई, मौत

Teacher Dies Beating : टेस्ट में गलती हो जाने से टीचर हुआ आगबबूला, 10वीं के छात्र की कर दी जमकर पिटाई, मौत

Teacher Dies Beating,

औरैया, नवप्रदेश। यूपी के औरैया से एक टीचर हैवानियत वाली करतूत सामने आई है। जहां बच्चे से टेस्ट में कुछ गलती हो जाने के कारण इतनी ज्यादा पिटाई कर (Teacher Dies Beating) दी कि 10 कक्षा के छात्र की मौत हो गई। पीटते-पीटते बच्चे की हालत खराब होने लगी जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक ने इस बात की जानकारी दी है कि छात्र की इलाज के दौरान मौत हुई है. अछल्दा थाना क्षेत्र बेसौली निवासी राजू दोहरे ने अछल्दा थाने में 24 सितंबर को शिक्षक के खिलाफ बच्चे की पिटाई को लेकर मामला दर्ज कराया था।

शिक्षक ने 07 सितंबर को टेस्ट में गलती करने पर बच्‍चे को पीटा था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई (Teacher Dies Beating) थी।

तबीयत बिगड़ने के बाद बच्‍चे का इलाज कराया जा रहा था। 24 तारीख को छात्र के पिता राजू ने शिक्षक पर इलाज में सहयोग न करने और जाति सूचक अपशब्दों को लेकर मामला दर्ज कराया था। इसके बाद इलाज के दौरान निखिल की सैफई में मृत्यु (Teacher Dies Beating) हो गई।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि 24 सितंबर को थाना अछल्दा पर राजू सिंह दोहरे द्वारा एक लिखित सूचना दी गई थी। 07 सितंबर को आदर्श इंटर कॉलेज में

उनके पुत्र निखिल को उनके सामाजिक विज्ञान के टीचर अश्वनी सिंह द्वारा एग्जाम में गलत लिखने के कारण काफी मारा-पीटा गया, जिससे उसकी तबीयत काफी खराब हो गई। इसके बाद 07 सितंबर से ही लगातार वह उसका इलाज करा रहे थे।

इसमें जो आरोपी टीचर हैं, उनके द्वारा इलाज में सहयोग किया गया और इलाज के लिए पैसे दिए थे जिसके कारण उन्होंने थाने में कोई सूचना नहीं दी थी। 24 तारीख को छात्र की मौत हो गई है।

मौत का कारण पता लगाने के लिए पैनल से और वीडियो ग्राफ कराने के लिए इटावा सीएमओ से बात कर ली गई है। आगे की कारवाई जारी है और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बनाई गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *