Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 3500 एपिसोड पूरे...लेकिन अब दुविधा में है फैंस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 3500 एपिसोड पूरे…लेकिन अब दुविधा में है फैंस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 3500 episodes complete...but now the fans are in dilemma

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

एंटरटेनमेंट डेस्क/नवप्रदेश। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 साल से घर-घर के बुद्ध बॉक्स के जरिए लोगों के मनोरंजन का खुराक बना हुआ है। इसी के चलते इस कॉमेडी शो ने हाल ही में अपने 3500 एपिसोड पूरे किए हैं। लेकिन इसके दर्शक अभी भी कुछ सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं।

इसकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि इस सीरियल (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदारों को उनके असली नाम की बजाय शो में निभाएं जा रहे किरदार के नाम से ही जानते हैं। शो के प्रति दर्शकों के इसी लगाव के चलते आज इस शो ने यह मुकाम हासिल कर दिया है। लेकिन शो के इतने साल पूरे होने के बाद भी लोगों को अभी तक शो से जुड़े कुछ सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। आइए जानते हैं शो से जुड़ी वो चीजें जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

पोपटलाल के सर पर सेहरा कब

शो के अहम किरदार में से एक पत्रकार पोपटलाल शो में शुरू से ही सिंगल दिखाया गया है। इतना ही नहीं शो में कई बार पोपटलाल की शादी का जिक्र भी देखने को मिला, लेकिन 14 साल बाद भी पत्रकार महोदय कुंवारे ही हैं। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि पोपटलाल की शादी का बैंड कब बजेगा। इसके अलावा शो में शुरू से ही दया बेन और सुंदर की मां जीव दयाबेन का जिक्र हुआ है। लेकिन आज तक सिर्फ उनकी आवाज ही सुनने को मिली है। ऐसे में दर्शक उनकी मां से मिलने के लिए भी बेताव है।

नए नट्टू काका की एंट्री

शो के लोकप्रिय कलाकार नट्टू काका (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) यानी घनश्याम नायक का कैंसर से निधन हो गया है। ऐसे में अब जल्द ही शो में नए नट्टू काका की एंट्री होने वाली है। शो में नट्टू काका की एंट्री के बाद से ही अब दर्शक एक बार फिर यह जानने को उत्सुक हैं कि नट्टू काका और बाघा की पगार भी बढ़ेंगी। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *