T20 World Cup: टी20 का ऐसा रिकॉर्ड, जिसका विराट पिछले 11 साल से कर रहे इंतजार, क्या इस वर्ल्ड कप में होगा पूरा ?
–T20 World Cup: कोहली ने तेंदुलकर से लेकर डॉन ब्रैडमैन तक कई के रिकॉर्ड को चुनौती दी है
दुबई। T20 World Cup: विराट कोहली आज दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। टेस्ट क्रिकेट से लेकर वनडे, टी20, विराट ने क्रिकेट के हर प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23,000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली के नाम 70 शतक हैं। इसका औसत भी 55 से अधिक है।
अपने 13 साल के करियर में विराट कोहली ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन उन्होंने सचिन तेंदुलकर से लेकर डॉन ब्रैडमैन तक कई के रिकॉर्ड को अक्सर चुनौती दी है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका विराट कोहली पिछले 11 साल से इंतजार कर रहे हैं।
2010 में अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 (T20 World Cup) क्रिकेट में वापसी के बाद से विराट कोहली ने 90 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3159 रन बनाए हैं। हालांकि विराट कोहली इतने रन बनाने के बावजूद अब तक एक भी शतक नहीं बना पाए हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली इस बार शतक जड़ेंगे।
हालांकि विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 (T20 World Cup) क्रिकेट में एक भी शतक नहीं बनाया है, लेकिन उनके नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। वह अब तक 28 बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कुल 22 अद्र्धशतक लगाए हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली एक शतक से तीन बार आउट हो चुके हैं. जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ञ्ज20ढ्ढ मैच में, विराट कोहली 90 रनों पर नाबाद थे। उस साल टी20 वल्र्ड कप में विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन बनाकर नाबाद थे। फिर दिसंबर 2019 में विराट कोहली एक बार फिर शतक बनाकर आउट हो गए।
उस समय वह 94 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि टी20 क्रिकेट के कुल रिकॉर्ड को देखें तो विराट कोहली ने अब तक कुल 5 विकेट झटके हैं। हालांकि इंटरनेशनल टी20 में वह ऐसा कारनामा नहीं कर पाए हैं। अब विराट को इस रिकॉर्ड को तोडऩे की कोशिश करनी होगी।