T-20 world cup 2021: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 13 हजार लोगों किया इंतजार, 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए 30 लाख

T-20 world cup 2021: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 13 हजार लोगों किया इंतजार, 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए 30 लाख

T-20 world cup 2021, 13 thousand people waited for India-Pakistan match, 30 lakhs for 10 seconds advertisement,

t20 world cup 2021

T-20 world cup 2021 : 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी

दुबई। T-20 world cup 2021: विश्व क्रिकेट में सबसे रोमांचक मैच भारत-पाकिस्तान मैच है। दोनों टीमें 24 अक्टूबर रविवार को टी20 वल्र्ड कप में भिड़ेंगी। यह मैच पुरे दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में है। संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक पहुंचे है हर कोई इस मैच को लाइव देखने के लिए उत्सुक है। हालांकि इस मैच के टिकट पहले ही खत्म हो चुके हैं। आधे घंटे में 13,000 लोग टिकट के लिए इंतजार करते हुए देखे गए। वहीं देखा जाए तो अभी दुबई में अभी होटल और रेस्टोरेंट भी हाउसफुल हो गए हैं।

आम लोगों से लेकर अरबपतियों तक दुबई के सभी टूर पैकेज मैच (T-20 world cup 2021) के लिए बिक गए। लोग अपने देश के प्रति प्यार और खेल के प्रति अपनी संवेदना रखने वाले सभी लोग इस मैच का लूप्त उठाने के लिए दुबई पहुंचे है। अमेरिका और कनाडा से लोग मैच देखने आ रहे हैं।

दुबई की जानी-मानी ट्रैवल कंपनी दादाभाई ने मैच टिकट के साथ एक रात ठहरने के लिए 500 पैकेज मुहैया कराए थे। कंपनी ने कहा कि उसने इसे बेच दिया। एक पैकेज की कीमत 40,700 (2 हजार दिरहम) है। दूसरी ओर, स्थानीय रेस्तरां और बार में पर्यटकों के लिए आकर्षक प्रस्ताव हैं। हालांकि मेनू में हर जगह क्रिकेट की ‘छाप’ है। सेंचुरी पैक ऑफ मील, फिक्स्ड ओवर मेन्यू! कई होटलों में फूड डिलीवरी भी उपलब्ध है। घर बैठे मैच का लुत्फ उठाने वालों को हर कोई अपना पसंदीदा खाना भेजने को तैयार नजर आ रहा है।

भारत-पाकिस्तान मैच (T-20 world cup 2021) के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। वहीं 22 अक्टूबर को आधे घंटे में 13,000 लोग वेटिंग में थे। टिकट बेचने वाले चार से पांच गुना ज्यादा दाम पर बेच रहे हैं। कुछ कंपनियों ने कर्मचारियों को लकी ड्रा के जरिए सैकड़ों टिकट भी उपलब्ध कराए। जो कर्मचारी मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं जा सकते हैं उन्हें कंपनी में मैच देखने की अनुमति है।

वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण कर रहे ब्रॉडकास्टर्स 24 अक्टूबर को 10 सेकेंड के कमर्शियल के लिए 25 लाख से 30 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। यह भारतीय टीवी पर किसी स्पोट्र्स इवेंट के दौरान ली जाने वाली उच्चतम दर है। कई स्लॉट बुक भी हो चुकी हैं। पहले इस स्लॉट की कीमत साढ़े नौ लाख थी। स्टार चैनल ने वल्र्ड कप के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोट्र्स के लिए 900 करोड़ रुपये और डिज्नी-हॉटस्टार ने 275 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *