मानव तस्करी का शक… एक युवक 16 युवतियों को ले जा रहा था दूसरे राज्य, RPF जवान ने शक...

मानव तस्करी का शक… एक युवक 16 युवतियों को ले जा रहा था दूसरे राज्य, RPF जवान ने शक…

Suspicion of human trafficking… a young man was taking 16 girls to another state, RPF jawan suspected…

CG human trafficking

-आरपीएफ के जवान ने शक के आधार पर थाने लाकर की पूछताछ
-पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर युवतियों के बारे में जुटा रही जानकारी

कवर्धा/नवप्रदेश। CG human trafficking: जिले में मानव तस्करी के शक में एक युवक को आरपीएफ ने पकड़ा है। उनके साथ 16 युवतियां थीं, जिसे दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक ने युवतियों को अलग-अलग क्षेत्र से ट्रेनिंग के बहाने से तैयार किया था।


बता दें कि कवर्धा थाने में युवतियों की गुमशुदगी (CG human trafficking) के कई मामले दर्ज हैं। इसी बीच यह मामला सामने आया है। शनिवार रात को कवर्धा के लगभग 16 युवती और एक युवक को एक साथ देखा गया। शक के आधार पर आरपीएफ के जवान ने युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा है। सभी युवतियां कबीरधाम जिले के हैं। युवक भी जिले के बघर्रा का रहने वाला है। युवक को थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है। पता चला कि युवक सभी युवतियों को रात्रि के समय ट्रेन से ले जाने की तैयारी में था। पूरे मामले में अभी जांच जारी है।

राजनादगांव के सखी सेंटर में है युतियां

पुलिस ने युवक के साथ सभी युवतियों को रात में ही थाने ले जाकर पूछताछ की। वहीं जिस युवक को थाने में बैठाकर रखा गया है उसका नाम उमेश कुमार चंद्राकर, पिता मनहरन चंद्राकर जो कवर्धा जिले के ग्राम बघर्रा का निवासी है। पुलिस ने सभी लड़कियों को राजनादगांव के सखी सेंटर में रखा है।

युवतियों को ले जाने परिजन पहुंच रहे हैं

वहीं पुलिस ने सभी लड़कियों के परिजनों (CG human trafficking) से संपर्क कर वास्तविक जानकारी जुटा रही है। सूचना के बाद बहुत से परिजन राजनादगांव पहुंच कर अपनी लड़कियों को घर भी ले गए हैं, तो वहीं समाचार लिखे जाने तक कुछ पालक अपनी बेटियों को घर वापस ले जाने के लिए राजनादगांव के लिए रवाना हो चुके थे।


पुलिस जिस युवक से पूछताछ कर रही है उसने सभी लड़कियों को ट्रेनिंग दिलाने की बात कहते हुए दूसरे राज्य ले जाने की जानकारी दी है। फिलहाल अभी भी मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है। बहुत जल्द इस पूरे मामले का खुलासा होगा।

कबीरधाम जिले के इन ग्रामों से थी लड़कियां

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कुकुदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामठी, कंठी, पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकचौरी, केजेदाहा, सीघनपुरी, लोहारा, गंगापुर, उडिय़ा कला सहित पंडरिया प्रतापपुरी की युवती शामिल हैं। बता दें कि पुलिस की सूचना पर युवतियों को उनके परिजन अपने साथ ले जाने के लिए राजनादगांव पहुंच चुके हैं। वहीं बहुत सी युवतियों को उनेक परिजन घर भी ला चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक जो जानकारी हमें प्राप्त हुई है उसके अनुसार आगे की कार्यवाही जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *