24 घंटे में निपटाएं फाइल, दबाव में न आएं, प्रधानमंत्री ने नए मंत्रियों को दी हिदायत… रिश्तेदारों को अपने…PMO की ओर से कड़ी नजर..

24 घंटे में निपटाएं फाइल, दबाव में न आएं, प्रधानमंत्री ने नए मंत्रियों को दी हिदायत… रिश्तेदारों को अपने…PMO की ओर से कड़ी नजर..

Settle the file within 24 hours, do not come under pressure, the Prime Minister instructed the new ministers… Relatives should be kept under strict surveillance from the PMO…

PM Narendra Modi instructed the new ministers

-मंत्री किसी अधिकारी के दबाव में आकर बिना पढ़े फाइल पर हस्ताक्षर न करे

नई दिल्ली। PM Narendra Modi instructed the new ministers: सुनिश्चित करें कि किसी भी मंत्री की कोई भी फाइल 24 घंटे से ज्यादा टेबल पर न रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां नए मंत्रियों को निर्देश दिया कि कोई भी मंत्री किसी अधिकारी के दबाव में आकर बिना पढ़े फाइल पर हस्ताक्षर न करे।

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नई सरकार के मंत्रियों को अपने आवास पर चाय पर बुलाया और सरकार चलाने के लिए ठोस दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi instructed the new ministers) के साथ करीब दो घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को चेतावनी दी कि कोई भी अधिकारी कितना भी दबाव बना ले, उन्हें किसी भी फाइल को पूरा पढ़े बिना हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए।

पीएमओ की ओर से कड़ी नजर

  • -प्रधानमंत्री कार्यालय सभी मंत्रालयों पर सीधे नजर रखेगा। सभी मंत्रियों को पारदर्शिता के साथ काम करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
  • मोदी ने सभी मंत्रियों से पहले दिन से ही अपने मंत्रालयों के लिए 100 दिन का एजेंडा तय करने को कहा है। आपको जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करना चाहिए। मोदी ने लक्ष्य की चिंता करने की हिदायत दी।

निजी स्टाफ में कोई रिश्तेदार नहीं

  • मोदी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए कहा कि कोई भी फाइल 24 घंटे से ज्यादा टेबल पर नहीं रहनी चाहिए।
  • मंत्रालय में फाइलों के ढेर न लगें, जनता के हित में तेजी से फैसले हों। किसी भी मंत्री को अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों को निजी स्टाफ में जगह नहीं देनी चाहिए।
  • -मंत्रियों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जो जिससे किसी को तकलीफ हो। यदि ऐसा किया जाता है, तो मुझे तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *