सूर्यकुंड तालाब दीपों की रोशनी से हुआ जगमग, विधायक रिकेश सेन ने 51 नदियों का जल लेकर निकाली पदयात्रा

सूर्यकुंड तालाब दीपों की रोशनी से हुआ जगमग, विधायक रिकेश सेन ने 51 नदियों का जल लेकर निकाली पदयात्रा

Suryakund pond lit up with the light of lamps, MLA Rakesh Sen took out a padyatra carrying water from 51 rivers

mla rikesh sen

-नवनिर्मित बैकुंठ धाम में बने सूर्यकुंड तालाब छठ पर्व के लिए तैयार

भिलाई/नवप्रदेश। mla rikesh sen: नवनिर्मित बैकुंठ धाम में बने सूर्यकुंड तालाब छठ पर्व से पहले दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। इस तालाब का अनुष्ठान और गंगा आरती के बाद विधायक रिकेश सेन ने 51 नदियों का जल डाला गया। सूर्यकुंड कुंड के तालाब में भरे पानी को शुद्ध करने के लिए वैशाली नगर विधायक ने 51 नदियों का जल कलश में लेकर जलेबी चौक से पदयात्रा निकाली। उनकी पदयात्रा लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, शीतला मंदिर क्षेत्र और मिलन चौक होते हुए बैकुंठ धाम पहुंची।

मंत्रोच्चार के साथ स्वागत

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भाजपा नेता राजेंद्र अरोड़ा और उनके समर्थक 51 पवित्र नदियों का जल लेकर सूर्यकुंड पहुंचे, तो पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया और लोगों ने पुष्प वर्षा की। इसके बाद यहां छठ माता की पूजा की गई। कुंड में भगवान सूर्य की पूजा करने के बाद छठी मैया का जल, दूध, औषधि और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया गया। विशेष पुरोहितों की टीम ने मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक पूजन कराया।

इसके बाद गंगा मैया की आरती की गई। आरती करने के लिए महिलाएं सूर्यकुंड के चारों तटों पर दीपक लेकर खड़ी रहीं। अंत में पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ 51 पवित्र नदियों के जल को सूर्यकुण्ड में समाहित किया गया। इसके बाद 7 और 8 नवंबर को यहां बड़े ही भव्य तरीके से क्षेत्र के लोग छठ पर्व मनाने पहुंचेंगे। जो लोग यहां छठ पूजा करेंगे, उनकी वेदिया बनकर तैयार हो चुकी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *