Surprise Inspection : कलेक्टर-SP पहुंचे आंगनबाडी, भोजन की गुणवत्ता परखने पहले खुद चखा |

Surprise Inspection : कलेक्टर-SP पहुंचे आंगनबाडी, भोजन की गुणवत्ता परखने पहले खुद चखा

Surprise Inspection: Collector-SP reached Anganwadi, tasted himself before testing the quality of food

Surprise Inspection

मुंगेली/नवप्रदेश। Surprise Inspection : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले में संचालित विकास कार्यों के साथ-साथ शासकीय संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।

शासकीय हाईस्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी पहुंचे

इसी कड़ी उन्होंने आज जिले के विकासखण्ड मुंगेली (Surprise Inspection) के ग्राम फंदवानी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय हाईस्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दी गई पोषण आहार के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने बच्चों कीे दी गई पोषण आहार को चखकर पोषण आहार की गुणवत्ता को परखा।

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की संख्या, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद आदि की जानकारी ली तथा बच्चों को नियमित रूप से गुणवत्तायुक्त पोषण आहार प्रदान करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने शासकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया और वहां बच्चों की दर्ज संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, पेयजल आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होेंने प्राथमिक स्वास्थ्य केेन्द्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जाएजा लिया।

मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश

उन्होंने वहां ओपीडी कक्ष, मेडिसिन कक्ष, प्रसव कक्ष, पेयजल, शौचालय आदि का अवलोकन किया और ग्रामीणों से चर्चा कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा (Surprise Inspection) उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मरीजों का संवेदनशीलतापूर्वक उपचार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने वहां विद्युत तार को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूमिका देसाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *