Surendra Verma : खाद की आपूर्ति में कोताही बरत रहा केंद्र : कांग्रेस

Surendra Verma : खाद की आपूर्ति में कोताही बरत रहा केंद्र : कांग्रेस

Surendra Verma,

रायपुर/नवप्रदेश। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा (Surendra Verma) ने केंद्र सरकार पर रासायनिक खाद के उत्पादन, सप्लाई और सब्सिडी में कटौती करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विगत रबी सीजन में राज्य द्वारा मांगे गए 7 लाख 50 हजार मीट्रिक टन रासायनिक खाद में केंद्र ने 45 प्रतिशत कटौती कर दी थी और अब आगामी खरीफ सीजन में भी नियमित सप्लाई बाधित की जा रही है।

रेलवे का रैक नहीं दिया जा रहा है। विदित हो कि संघीय व्यवस्था के तहत रसायनिक खाद का उत्पादन, वितरण और वितरण केंद्र सरकार का दायित्व है। खरीफ सीजन 2022 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की मांग पर 13.70 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक छत्तीसगढ़ को देने की स्वीकृति दी गई है, परंतु अब तक आपूर्ति 2.5 लाख मीट्रिक से भी कम है।

आने वाले 10-15 दिनों में खरीफ की बुवाई और थरहा देने का कार्य आरंभ हो जाएगा। जिसके लिए सभी किसानों को उर्वरक की आवश्यकता होगी।

इसके साथ ही सुदूर वनांचल, नदी नाला प्रभावित क्षेत्रों और पहुंच मार्ग विहीन गांवों की सहकारी समितियों के गोदाम में पूरे खरीफ सीजन के लिए भंडारण मानसून आने से पहले ही करना होगा।

प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा (Surendra Verma) ने कहा है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में भी खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी में केंद्र की मोदी सरकार ने 35 हजार करोड़ की कटौती की थी।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपाई स्थानीय गोठानों में छत्तीसगढ़ (Surendra Verma) के महिला स्व-सहायता समूह की बहनों के द्वारा निर्मित वर्मी कंपोस्ट का विरोध करके छत्तीसगढिय़ा और महिला विरोधी चरित्र को प्रदर्शित कर रहे हैं।

खाद की उपलब्धता और नियमित सप्लाई के लिए मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के सांसद लगातार प्रयासरत हैं लेकिन केंद्र में छत्तीसगढ़ के भाजपा के सांसद अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *