चोरी की दो घटनाओं में 4 आरोपी गिरफ्तार

चोरी की दो घटनाओं में 4 आरोपी गिरफ्तार

नवप्रदेश संवाददाता
सूरजपुर। गत् 20 जून को मिश्रागली सूरजपुर निवासी आकाश सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बस स्टैण्ड में स्थित आकाश फोटो कॉपी दुकान का शटर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोटो कॉपी प्रिंटर, एक प्रिंटर मशीन, कैमरा एवं नगदी रकम चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 209/19 धारा 457, 380 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया तथा 5 जुलाई को ग्राम तिलसिवां निवासी सत्यनारायण पिता स्व. बालकृष्ण ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत् 22 जून को रेड़ नदी छठ घाट के पास से होण्डा ड्रीम सोल्ड मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिए जाने कि रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व अपराध क्रमांक 228/19 धारा 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया।
दोनों मामलों की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जी एस जायसवाल को अवगत कराए जाने पर उन्होंने नगर में चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने तथा आदतन व संदेही व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी डी के सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम के द्वारा शहर के संदेहियों से बारीकी से पूछताछ किया गया। जो संदेही आरोपी कुलदीप साहू पिता अषोक साहू उम्र 20 वर्ष सा. पुराना बाजार पारा सूरजपुर से पूछताछ किए जाने पर चोरी की दोनों वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि योजनाबद्ध तरीके से अपने दो दोस्त विनय हथगेन एवं गणेश गुप्ता के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पहली घटना 20 जून को रात्रि में अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर बस स्टैण्ड स्थित आकाश फोटो कापी दुकान के सटर का ताला हथौड़ा से तोड़कर दुकान के भीतर प्रवेश कर फोटो कापी प्रिंटर सहित अन्य सामग्री की चोरी करना तथा 22 जून को ग्राम तिलसिवां निवासी सत्यनारायण की होण्डा ड्रीम सोल्ड मोटर सायकल को रेड़ नदी छठ घाट के पास चोरी करना बताया। आकाश फोटो कापी दुकान से चोरी की गई 2 नग प्रिन्टर को ग्राम करौंटी थाना झिलमिली निवासी 35 वर्षीय श्यामलाल गुप्ता पिता रामसागर गुप्ता को 10 हजार रूपये में बिक्री करना बताया जो पुलिस टीम के द्वारा 2 नग प्रिन्टर को श्यामलाल गुप्ता से जप्त किया गया एवं प्रकरण में धारा 411 भादवि जोड़ी गई। सत्यनारायण की चोरी हुई मोटर सायकल को कुलदीप साहू अपने घर के पीछे छिपाकर रखा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया। पुलिस टीम ने चोरी की 62 हजार रूपये की सामग्री को जप्त कर प्रकरण में 04 आरोपी क्रमश: पुराना बाजारपारा, थाना सूरजपुर निवासी 20 वर्षीय कुलदीप साहू पिता अषोक साहू, 21 वर्षीय विनय हथगेन पिता स्व. भोलादास हथगेन, 21 वर्षीय गणेश गुप्ता पिता श्रीरामू गुप्ता एवं ग्राम करौंटी थाना झिलमिली निवासी 35 वर्षीय श्यामलाल गुप्ता पिता रामसागर गुप्ता के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, एसआई गणेश राम चैहान, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, रामनिवास तिवारी, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामकुमार नायक, चन्द्र प्रकाश साहू, अजीत सिंह सक्रिय रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *