Site icon Navpradesh

BREAKING : सुकमा में ट्रक चालक के पास से नकली नोट जब्त, ऐसे हुआ खुलासा…

Sukma Fake Currency Note, fake currency note seized from truck driver in sukma, navpradesh,

sukma fake currency note

Sukma Fake Currency Note : नाके पर 500 रुपए के दाे नाेट दिए थे ड्राइवर ने

सुकमा/ए. । सुकमा (Sukma Fake Currency Note) में आंध्रप्रदेश से हरियाणा जा रहे ट्रक के चालक और परिचालक के पास से कोंटा पुलिस ने 55 हजार 8 सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम आंधप्रदेश से हरियाणा की ओर जाने वाला मालवाहक नाके पर पहुंचा था।

यहां इंट्री करने के लिए ट्रक चालक से पांच सौ रुपये के दो नोट उपनिरिक्षक एनके सोरी ने लिए। दोनों नोट एक ही सीरीज और एक ही नंबर के होने से इसके नकली होने के शक पर उसने पुलिस थाने में इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ट्रक चालक मोहम्मद खलील अहमद निवासी लखनाका के पास से 55 हजार 8 सौ रूपये नकली नोट बरामद किए गए। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा के पलवन से 1 मार्च को 60 हजार के नकली नोट लेकर अपने ट्रक में आंधप्रदेश के लिए माल लेकर निकले थे।

Exit mobile version