Suggetion Of Chanakya :  इन स्त्रियों और व्यक्तियों से रहें हमेशा बचकर, ऐसे लोग करते हैं पीठ पर खंजर घोपने का काम...

Suggetion Of Chanakya :  इन स्त्रियों और व्यक्तियों से रहें हमेशा बचकर, ऐसे लोग करते हैं पीठ पर खंजर घोपने का काम…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। आचार्य चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीति शास्त्र में जीवन की अलग-अलग परिस्थितियों का जिक्र किया है। उन्होंने कई ऐसी जरूरी बातें भी बताई हैं जिन्हें अपनाकर जातक सफलता हासिल कर सकता है। आचार्य चाणक्य को एक महान शिक्षाविद्, कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ माना गया (Suggetion Of Chanakya) है।

चाणक्य की नीतियां आप भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। एक श्लोक में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि किन व्यक्तियों और कैसी स्त्रियों पर इंसान को भूलकर भी विश्वास नहीं करना चाहिए। जानें क्या कहती है आज की चाणक्य नीति-

चाणक्य कहते हैं कि बड़े-बड़े नाखूनों वाले हिंसक प्राणी से बचकर चाहिए, न जाने वे आपके ऊपर हमला कर दें। जिन नदियों के पुश्ते यानी तट पक्के न हों, उन पर इसलिए विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि व जाने उनका वेग कब प्रचंड रूप धारण कर ले और कब उनकी दिशा बदल जाए, न जाने वे किधर को बहना प्रारंभ कर (Suggetion Of Chanakya) दें। इसलिए हमेशा नदियों के किनारे रहने वाले लोग उजड़ते रहते हैं।

चाणक्य आगे कहते हैं कि बड़े-बड़े सींग वाले साड़ आदि पशुओं का कभी भरोसा नहीं करना चाहिए। कौन जाने उनका मिजाज कब बिगड़ जाए। जिसके पास तलवाल आदि कोई हथियार है, उसका कभी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह छोटी बातों पर भी गुस्सा होकर कभी भी आक्रामक हो सकता (Suggetion Of Chanakya) है।

चंचल स्वभाव वाली स्त्रियों का कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। वह अपनी चतुरता से कभी भी आपके लिए प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा कर सकती है। इसी तरह से राजा से संबंधित राजसेवकों और राजकुल के व्यक्तियों का कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए।

वे कभी भी राजा के कान भरकर अहित करवा सकते हैं। वे राज नियनों के प्रति समर्पित और निष्ठावान होते हैं। राजहित उनके लिए प्रमुख होता है, संबंध नहीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *