12 बेरोजगार युवाओं के खाते में अचानक आया 125 करोड़..

12 बेरोजगार युवाओं के खाते में अचानक आया 125 करोड़..

Suddenly Rs 125 crores came into the accounts of 12 unemployed youths...

Nashik Merchant Bank in Malegaon

-मर्चेंट बैंक में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया

नासिक। Nashik Merchant Bank in Malegaon: राज्य में विधानसभा चुनाव की बयार जोरों से बह रही है। राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। चुनाव के दौरान पुलिस टीम जगह-जगह नाकेबंदी कर निरीक्षण में लगी है। आपने चुनाव के दौरान शराब के अवैध स्टॉक, करोड़ों की नकदी जब्त होने की खबरें तो पढ़ी ही होंगी। लेकिन नासिक में जो हुआ उससे हर कोई हैरान है।

नासिक में बेरोजगार युवाओं के खाते में 125 करोड़ रुपये जमा किये गये है। मालेगांव मर्चेंट बैंक (Nashik Merchant Bank in Malegaon) के 12 खातों में इतनी बड़ी रकम जमा हुई है। खाते में अचानक इतनी रकम आने से युवक भी असमंजस में है। यह रकम खाते में किसने डाली, इसके बारे में युवकों को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन चुनाव के दौरान हुई इस तरह की घटना ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कुछ युवाओं ने स्थानीय नेता मंत्री दादा भुसे को इस बारे में बताया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि 125 करोड़ की रकम फर्जी कंपनियों का वित्तीय लेनदेन है। इस घटना से नासिक के मालेगांव में सनसनी फैल गई है। पिछले 15-20 दिनों में बैंक शाखा के 12 खातों में एक सौ से पांच सौ करोड़ का वित्तीय लेनदेन हुआ है। फर्जी कंपनियां बनाकर इन युवाओं के नाम पर 10 करोड़ और 15 करोड़ की रकम जमा की गई है। कुछ दिन पहले सिराज अहमद नामक व्यक्ति ने मालेगांव बाजार समिति में नौकरी दिलाने का लालच देकर इन युवकों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, हस्ताक्षर ले लिया था। अब इसका खुलासा हुआ है।

ये बात इन 12 युवकों ने मंत्री दादा भुसे को बताई। इसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया और जांच शुरू हुई। शिवसेना पदाधिकारियों ने पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है और तमाम सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं कि इतनी रकम कहां से आई और इसके पीछे कौन था। विधानसभा चुनाव से पहले इन खातों से 15 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा का वित्तीय कारोबार होने की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *