Sudden Death While Dancing : डांस कर करते-करते अचानक आई 19 साल के लड़के को मौत, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

Sudden Death While Dancing : डांस कर करते-करते अचानक आई 19 साल के लड़के को मौत, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

नई दिल्ली, नवप्रदेश। देश में इन दिनों हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। फिर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके दिल की धड़कन बढ़ जाएगी।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किसी की इस तरह से मौत हो जाना अपने आप में डरावनी है। देशभर में लगातार ऐसे मामले सामने आते देख लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया (Sudden Death While Dancing) है। इस वीडियो ने भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

वहीं सोशल मीडिया पर लोग सरकार के स्पष्ट जवाब का इंतजार कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि ऐसे लोग क्यों मर रहे हैं? अबतक किसी ने क्लियर जवाब नहीं दिया (Sudden Death While Dancing) है।

डांस करते हुए युवक को आया हार्ट अटैक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेलुगु गाना पर डांस कर रहा है। वह बहुत अच्छा डांस कर रहा है। लेकिन कुछ देर बाद युवक डांस करते हुए नीचे गिर जाता है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि युवक डांस कर रहा होता है लेकिन तोड़ी ही देर बाद मुंह के बल गिर जाता (Sudden Death While Dancing) है।

आपको बता दें कि ये वीडियो महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले का बताया जा रहा है। इस युवक का नाम मुत्तनना जमगेवाड़ था। युवक अपने रिश्तेदार की शादी में तेलंगान गया हुआ था।

https://twitter.com/atuljmd123/status/1630102011395059713

देश में लगातार सामने आ रहे हैं मामले

पिछले हफ्ते ही दो वीडियो भी वायरल हुए थे। एक वीडियो में एक युवक शादी में दूल्हे से हंसते-हंसते बात कर रहा है, तभी वह अचानक नीचे गिर जाता है। दूसरे वीडियो में एक युवक जिम में पुशअप्स कर रहा है।

तभी उनका हार्ट अटैक आता है। वह भी झटके से जमीन पर गिर जाता है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। लोगों की इस तरह मौत अपने आप में एक पहेली बन गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *