Strange Theft : सलवार सूट पहनकर घर से निकलता था नाबालिग, वजह हैरान कर देगी

Strange Theft : सलवार सूट पहनकर घर से निकलता था नाबालिग, वजह हैरान कर देगी

देवरिया, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश की देवरिया पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मोबाइल चोरी के लिए दोनों महिलाओं के कपड़े पहनकर घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ऐसी ही चोरी करने के दौरान दोनों पकड़े गए (Strange Theft) थे।

इसके बाद लोगों ने जमकर दोनों को पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर्ट में पेश किया। फिर कोर्ट के आदेश  पर बालिग आरोपी को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया (Strange Theft) गया।

दरअसल, देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के तेलिया कला गांव का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर श्रीराम डिग्री कालेज में साफ-सफाई का काम करता था। इसका एक और साथी श्रीभवन जो बालिग है और मऊ जिले के मधुबन का रहने वाला है, कुछ दिनों से किशोर के घर रहने आया था।

इन दोनों को महंगे फोन चुराने की आदत है। चोरी करने के लिए दोनों महिलाओं के कपड़े (सलवार सूट) पहनकर गांव में चोरी करने के लिए निकलते। फिर मौका पाकर घरों में घुसते और मोबाइल चोरी कर मौके से भाग (Strange Theft) निकलते।

27 जनवरी की सुबह किशोर अपने साथी के साथ गांव के ही घर में घुसा और मोबाइल चुराकर भागने लगे। इसी दौरान लोगों की नजर दोनों पर पड़ गई और लोगों ने इन्हें पकड़ लिया। 

लोगों ने दोनों मोबाइल चोरी करने के कारण जमकर पीटा। फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी और मईल थाना पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई।

थाना मईल पर पदस्थ पुलिस कर्मी संदीप सिंह का कहना है कि नाबालिग किशोर और उसके बालिग दोस्त को मोबाइल चुराने के आरोप में पकड़ा था। दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है।नाबालिग को गोरखपुर सुधार गृह भेजा गया हैं जबकि, श्रीभवन को जेल भेज दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *