Strange Story Of Groom : फेशियल कराने गया था दूल्हा, लौटा ही नहीं, छोटे भाई से करानी पड़ी शादी, जानिए पूरा मामला

Strange Story Of Groom : फेशियल कराने गया था दूल्हा, लौटा ही नहीं, छोटे भाई से करानी पड़ी शादी, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में सेविंग-ब्लीचिंग और बालों में कलर कराने गया दूल्हा फरार हो गया है। दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोग परेशान हो गए।

देर रात तक जब दूल्हा नहीं मिला तो दूल्हे के छोटे भाई को दूल्हा बनाकर बरात में ले जाया गया। फिलहाल पुलिस दूल्हे की तलाश कर रहे है। दूल्हे के प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही (Strange Story Of Groom) है।

बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव से कल यानी 1 फरवरी शाम को बारात बरेली फतेहगंज पश्चिमी जानी थी, जिसको लेकर दूल्हे पक्ष से सभी तैयारियां कर ली गई थी।

सब घर वाले बारात में जाने के लिये तैयार हो गए। बस इंतजार था दूल्हे का। दूल्हा सेविंग, बाल कलर और चेहरे पर फेसियल कराने गया (Strange Story Of Groom) था।

इधर बारात जाने के समय हो गया। कुछ रस्में भी अभी होना बाकी थी। सुबह से दोपहर हो गई दूल्हा घर नहीं आया। सब समझे कुछ अच्छे से तैयार होने को होंगे, लेकिन जब समय ऊपर हो गया तो सभी को चिंता होने लगीं।

घरवालों ने दूल्हे को फोन लगाया तो फोन बंद मिला। धीरे-धीरे गांव में चर्चा होने लगी कि दूल्हा फरार हो (Strange Story Of Groom) गया।

बात दुल्हन के घर तक पहुंच गई। देर रात 9 बजे तक दूल्हा जब घर वापस नहीं आया तो दूल्हे के छोटे भाई को दूल्हा बनाये जाने की बात हुई।

लड़की पक्ष से पूछ कर रात साढ़े 9 बजे छोटा भाई दूल्हा बनकर बारात लेकर बरेली चल गया। बताया जा रहा है कि देर रात शादी भी संपन्न हो गई है।

28 फरवरी को लड़की वाले गांव में तिलक लेकर आये थे। तिलक सही सलामत हो गया था। गांव के लोगों का कहना है कि दूल्हे को जाना था तो तिलक वाले दिन चला जाता, बारात के दिन क्यों गया? इन सबके बीच दूल्हे के पिता को ये भी चिंता होने लगी कि बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो, इसलिये पुलिस को सूचना दे दी गई।

पुलिस ने पिता के कहने पर दूल्हे का मोबाइल सर्विलांस पर लगा कर लोकेशन पता किया तो पता लगा कि अंतिम लोकेशन बमरोली रोड पर मिली। एसओ अचल कुमार ने बताया कि दूल्हा रिश्ते से संतुष्ट नहीं था, बिना मर्जी उसकी शादी तय हुई थी, लड़के के घर पुलिस को जांच पड़ताल के लिये भेज दिया गया है, कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *