stock exchange: लगातार दूसरे दिन तेजी जारी, बाजार में एक फ़ीसदी की बढ़त दर्ज.. |

stock exchange: लगातार दूसरे दिन तेजी जारी, बाजार में एक फ़ीसदी की बढ़त दर्ज..

Stock exchange, Continued rally for the second consecutive day, the market recorded a one percent increase,

Stock exchange

मुंबई । stock exchange: वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर ऑटो आईटी और टेक समूह में हुई भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही और इस दौरान बाजार में करीब एक फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयरों (stock exchange) वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 447.05 अंक बढ़कर 50,296.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.55 अंक चढ़कर 14,919.10 अंक पर पहुंच गया।

दिग्गज कंपनियों (stock exchange) के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.55 प्रतिशत बढ़कर 20,585.28 अंक पर और स्मॉलकैप 1.60 प्रतिशत उछलकर 20,806.24 अंक पर बंद हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *