विधानसभा अध्यक्ष ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन और तहसील भवन का भूमिपूजन

विधानसभा अध्यक्ष ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन और तहसील भवन का भूमिपूजन

Speaker of the Assembly did Bhoomipujan of Super Specialty Hospital Building and Tehsil Bhawan

Speaker Mahant


Speker Mahant : तहसील कार्यालय से आएगी प्रशासनिक कार्यों में गति – डॉ महंत

कोरिया/नवप्रदेश। Speker Mahant : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कोरिया जिला आगमन पर बहुप्रतीक्षित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भवन का भूमिपूजन किया। नगरपालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 1.67 करोड़ की लागत के अस्पताल का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने 71.12 लाख रुपये की लागत से तहसील भवन चिरमिरी निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने यहां ब्लड बैंक यूनिट भवन का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत (Speker Mahant) ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने से चिरमिरी में चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं जनता को मिलेंगी। इसके साथ ही ब्लड बैंक यूनिट भवन का उद्घाटन हुआ है। जल्द ही इसके संचालन से आवश्यक समय के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भी राहत मिलेगी।

 Speaker of the Assembly did Bhoomipujan of Super Specialty Hospital Building and Tehsil Bhawan

उन्होंने (Speker Mahant) कहा कि चिरमिरी में रोजगार के नए अवसरों का निर्माण करने के लिए गृह उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से सर्वे करवाकर गृह उद्योग की संभावनाओं को जानने के लिए कहा है। उन्होंने चिरमिरी सहित पूरे जिले की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण से क्षेत्र में चिकित्सा व स्वास्थ्य की सुविधाओं को विस्तार मिलेगा और तहसील कार्यालय बनने से प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी।

इस अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *