Spa Centers Growing In Capital : राजधानी में बढ़ते जा रहे स्पा सेंटर, क्या है इसके पीछे का कारण, इन सेंटरों के कारण हो रहे गैरकानूनी काम और युवाओं का पतन!

Spa Centers Growing In Capital : राजधानी में बढ़ते जा रहे स्पा सेंटर, क्या है इसके पीछे का कारण, इन सेंटरों के कारण हो रहे गैरकानूनी काम और युवाओं का पतन!

Spa Centers Growing In Capital,

रायपुर, नवप्रदेश। राजधानी के प्रत्येक प्रतिष्ठित मॉल से लेकर गली कस्बों तक स्पा सेंटर का चलन बेहद ही गति से बढ़ता चला जा रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि छत्तीसगढ़ (Spa Centers Growing In Capital) की राजधानी रायपुर होने के कारण छत्तीसगढ़ के हर राज्य के साथ-साथ तहसील तथा

कस्बों के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी यहां व्यापार व्यवसाय के साथ-साथ पर्यटक के रूप में भी आते हैं परंतु जिस तरह से शहर के तमाम प्रतिष्ठित मॉल के साथ-साथ कस्बों में स्पा सेंटर का कारोबार बढ़ता चला जा रहा है जिसके चलते राजधानी के नाबालिग युवक के साथ साथ राज्य की युवा पीढ़ी दर्द की ओर बढ़ती (Spa Centers Growing In Capital) चली जा रही है अवगत हो कि राजधानी में जितने स्पा सेंटर चल रहे हैं वहां महिलाएं पुरुषों की बॉडी मसाज करती हैं

जिसके चलते युवा आकर्षित होकर स्पा सेंटर की ओर आकर्षित हो रहे हैं और यहीं से चालू होती है युवाओं के पतन की कहानी स्पा सेंटर से निकले एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मसाज कराने जाने वाले प्रत्येक युवक से अतिरिक्त सर्विस के नाम पर अप्रत्यक्ष तौर पर देह व्यापार का धंधा संचालित (Spa Centers Growing In Capital) हो रहा है

बावजूद उसके शासन प्रशासन का इनके ऊपर नकेल ना कसा जाना समझ के परे हैं उल्लेखनीय है कि स्पा सेंटर की आड़ में व्यापार के अनेकों मामले सामने आ चुके हैं बावजूद उसके कुकुर मुद्दों की तरह राजधानी में ही लगातार नए-नए ऑफर और नई नई स्कीम के साथ धड़ल्ले से स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे हैं

जहां राजधानी के युवा ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य राज्यों के लोग मसाज की आड़ में नैतिक पतन के शिकार होते चले जा रहे हैं ऐसी स्थिति में अगर इन स्पा सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी विस्फोटक स्थिति निर्मित हो सकती है

प्रतिष्ठित मॉल में चलने वाले स्पा सेंटर देते हैं ऑफर

राजधानी के अलावा आसपास के अन्य जिलों तथा राज्यों से आने वाले व्यक्ति भी सर्वप्रथम राजधानी के प्रतिष्ठित मॉल पर जाते हैं जिसके चलते इन मॉल में चलने वाले स्पा सेंटर हुई तरह-तरह के ऑफर देकर युवा पीढ़ी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं

खूबसूरत महिलाओं की आड़ में लुभावने ऑफर देने वाले स्पा सेंटर ऑफर इसी तरह की नकेल ना कसे होने के कारण यह कारोबार सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता चला जा रहा है ऐसी स्थिति पर इन स्पा सेंटर ओं पर नकेल कसा जाना अति आवश्यक है

स्पा सेंटर संचालक देते हैं सुरक्षा की गारंटी

राजधानी में प्रतिष्ठित मॉल के साथ-साथ गली गली में चल रहे स्पा सेंटर संचालक आने वाले ग्राहकों को हर तरह के सुरक्षा का आश्वासन देते हैं ऐसी स्थिति में राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवालिया निशान उठने लगे हैं अवगत हो राजधानी के साथ-साथ राजभर के अलावा अन्य राज्य के लोग ही यदि राजधानी आते हैं तो सर्वप्रथम मॉल ही घूमने जाते हैं

और ऐसी स्थिति में लगभग राजधानी के हर मॉल पर धड़ल्ले से स्पा सेंटर संचालित देखकर दांतो तले उंगली दबा लेते हैं जबकि इस तरह के अवैध कार्यों पर नकेल कसा जाना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है

बावजूद उसके किसकी शह पर मसाज सेंटर धड़ल्ले से फल फूल रहे हैं यह एक बड़ा जांच का विषय तो है ही तो वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अनेकों सवालिया निशान खड़े होते हैं

शासन के मंसूबों पर पानी फेर रहे स्पा सेंटर

एक और जहां प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर सफलता का प्रथम लहरा रहे हैं ऐसी स्थिति में राजधानी में ही स्पा सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से युवाओं को गर्त में धकेलने वाले धंधे का फलना फूलना समझ के परे है आश्चर्यजनक बात तो यह है कि यह स्पा सेंटर वाले बकायदा शहर के प्रतिष्ठित तथा रईस इलाकों में किसी न किसी नाम से स्पा सेंटर चला रहे हैं

जहां महिलाएं युवाओं को तमाम थेरेपी देने का दावा कर उनकी बीमारियों का निराकरण करने की गारंटी दे रहे हैं बंद कमरे में यह महिलाएं किस तरह का निदान करती होंगी इस बात का अंदाज आसानी से लगाया जा सकता है

सूत्रों की माने तो स्पा सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से युवा पीढ़ी को गर्त में धकेलने के साथ-साथ अन्य कार्य भी संचालित किए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में यदि निष्पक्षता पूर्वक जांच की जाती है तो कई सफेदपोश चेहरे बेनकाब तो होंगे ही तो वही छत्तीसगढ़ राज्य की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेलने के कारोबार पर भी नकेल कसी जा सकेगी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed