SP Advice : ड्यूटी में मुस्तेदी के साथ सॉफ्टनेस जरूरी...

SP Advice : ड्यूटी में मुस्तेदी के साथ सॉफ्टनेस जरूरी…

SP Advice: Softness is necessary with promptness in duty...

SP Advice

एसपी ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों व जवानों को दिए कई टिप्स

बिलासपुर/नवप्रदेश। SP Advice : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज रक्षित केंद्र, बिलासपुर प्रांगण में यातायात पुलिस के सभी अधिकारियों एवं जवानों को यातायात व्यवस्था को लेकर कई उपयोगी सलाह दिए।

इस दौरान वे यातायात के पांचो थानों के प्रभारी निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक (SP Advice) को भी सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के गुर बताए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ललिता मेहर भी उपस्थित रहें।

SP Advice: Softness is necessary with promptness in duty...

मुस्तेदी से ड्यूटी की सलाह

एसपी (SP Advice) ने कहा कि पुलिस को ड्यूटी के दौरान मुस्तेदी के साथ सॉफ्टनेस रखना जरूरी है। उन्होंने आगे एएसपी, डीएसपी सहित सभी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि, बिलासपुर शहर में अपराध जिस विकास से बढ़ रहा, स्पेशली नो पार्किंग की समस्य, अतिक्रमण, जाम लगना जैसे अनेक मुद्दें है। आप सभी फिल्ड पर रहते है, अपना अनुभव व सुझाव शेयर कीजिए, ताकि आम जनता और पुुलिस के बीच एक बेहतर ताल-मेल बना सके।

उन्होने सिंग्नल जम्बिंग करने वालो पर नोटिस के माध्यम से चालान करने, जनता से अच्छे व्यवहार करने के साथ ड्यूटी करने, यलो लाइन में वाहन पार्क करने व मुस्तेदी (SP Advice) से ड्यूटी करने को कहा।

जवानों के सुझाव

  • जहां यलो मार्किंग नहीं है वहां मार्किंग कराना
  • बृहस्पति बाजार में यलो लाइन लगवाने
  • मार्किंग एवं नो मार्किंग बोर्ड लगवाने
  • प्रत्येक कर्मचारियों के पास में वायरलेससेट होना
  • ठेले में व्यवसाय करने वालों को व्यवस्थित करने
  • डीजल-पैट्रोल, ऑटो स्टैंड निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने
  • ऑटो चालकों को वर्दी धारण करने सम्बन्धी सुझाव भी प्राप्त हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *