Sonu Sood : टीवी पर अपना शो लेकर आ रहे सोनू सूद, शार्क टेंकर टक्कर देने की तैयारी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कलर्स टीवी पर अपना शो लेकर (Sonu Sood) आ रहे हैं। सोनू सूद के इस शो का नाम कुबेरंस हाउस है। इस शो के जरिए सोनू सूद अपने फैंस के सपनों को पूरा करेंगे।
सोनू सूद ने अपने इस नए टीवी शो का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वह ब्लू कोट में नजर (Sonu Sood) आ रहे हैं। इसके साथ सोनू ने ब्लैक चश्मा लगाया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, ‘तुम सपने देखो और मैं उन्हें पूरे करूंगा। कुबेरंस हाउस जल्द कलर्स (Sonu Sood) पर आ रहा है।