सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र- कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिले… |

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र- कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिले…

Sonia Gandhi writes letter to PM Modi, Children orphaned from Corona,

Sonia Gandhi writes letter to PM Modi

नयी दिल्ली। Sonia Gandhi writes letter to PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को नवोदय विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध देकर महामारी के कारण तबाह हुए उनके जीवन में कुछ उम्मीद जगाई जा सके।

श्रीमती गांधी ने गुरुवार को श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि कोविड-19 के कारण जिन बच्चों पर अकल्पनीय विपत्ति का पहाड़ टूटा है और उन्होंने माता-पिता या परिवार का कमाने वाला सदस्य खोया है उनके भविष्य को कुछ बेहतर बनाए जा सके इसलिए इन बच्चों को नवोदय विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश की ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे लाने के लिए नवोदय विद्यालय जैसी अनूठी कल्पना की थी।

श्रीमती गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री (Sonia Gandhi writes letter to PM Modi) की इसी विशिष्ठ सोच का परिणाम है कि आज देश के दूरदराज के क्षेत्रों में 661 नवोदय विद्यालयों में ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चे आधुनिक शिक्षा हासिल कर रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बेहतर शिक्षा पाने का अवसर मिल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *