रवीना ने फोटो शेयर कर करीना के लिए लिखा खुबसुरत कमेंट

रवीना ने फोटो शेयर कर करीना के लिए लिखा खुबसुरत कमेंट

social media Trand Actress Raveena Tandon Kareena kapoor praise what woman want 2

raveena tandan

सोशल मीडिया (social media) पर आजकल एक दूसरे की फोटो को शेयर करना Trand चल रहा है। हालंहि में अभिनेत्री (Actress) रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने करीना कापूर (Kareena kapoor) की तारिफ (praise) की और उनकी एक फोटो को सोशल मीडिया (social media)  में शेयर किया। अभिनेत्री करीना कपूर ने रेडियों पर एक टॉक शो “व्हॉट वुमन वॉन्ट 2”  (what woman want 2) को होस्ट कर रहीं है। इस प्रोग्राम में रवीना टंडन का आगमन हुआ।

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इस शो में महिलाओं के लिए बहुत सी बात कहीं जिसके बाद उन्होंने करीना के लिए कहा कि जब मैं सेट पर काम करती थी। उस समय करीना छोटी बच्ची थी और उन्हें अभिनय करती देखती थी। अब करीना बड़ी हो गई है। वह एक महिला बन गई है। उन्हें देखकर खुशी है कि वह एक अच्छी अभिनेत्री भी गई है। रवीना (Raveena Tandon) ने सोशल मीडिया (social media) पर एक तस्वीर भी पोस्ट की और करीना की तारीफ भी की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “रवीना ने फोटो शेयर कर करीना के लिए लिखा खुबसुरत कमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *