social distancing: पत्नी ने दो फीट से परोसा खाना, पति ने..., देखें वीडियो...

social distancing: पत्नी ने दो फीट से परोसा खाना, पति ने…, देखें वीडियो…

social distancing video viral tik tok video, navpradesh,

social distancing, video viral, tik tok video

रायपुर। सोशल डिस्टंसिंग (social distancing) ही कोरोना (corona) संक्रमण से बचाव का तरीका है। लिहाजा पूरी दुनिया में इसका पालन किया रहा है। तमाम देशाें की सरकारें इसका कड़ाई से पालन भी करवा रही हैं।

दैनिक जीवन के कामकाज करते वक्त एक दूसरे से दो-तीन फीट की दूरी बनाने के लिए कहा जाता है। अधिकांश लोग सोशल डिस्टंसिंग (social distancing) पालन करते भी दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस नियम के पालन से संबंधित अब कुछ कुछ हास्यास्पद वीडियो (video viral), भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।

टिक टाॅक (tik tok video) पर सामने आए सोशल डिस्टंसिंग संबंधी वीडियाे (video viral) में एक महिला अपने पति को दो फीट की दूरी से खाना परोस रही है। इसके लिए महिला एक लंबे चम्मच का सहारा ले रही है। इस दौरान महिला ने अपने मुंह पर मास्क भी लगा रखा है।

पति ने महिला के सिर पर मारा

हालांकि पति को अपने पत्नी का ये तरीका पसंद नहीं आया।

उसने अपनी पत्नी के सिर पर मार दिया।

टिक टाक (tik tok video) का ये वीडियाे बोलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

इस वीडियाे को एक हजार से ज्यादा लोग देख चके हैं।

वहीं वीडियो को 14 घंटे में 22 लाख लोग देख चुके हैं।

राखी सावंत ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है।

मुझे घर में काफी बोर लग रहा है। इसलिए टिक टाक का इस्तेमाल कर रही हूं।

वो चीन, अमेरिका इंग्लैंड का है या नहीं इसकी मुझे परवार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *