Snake in Car : अकेली महिला कर रही थी ड्राइव, कार में था जहरीला सांप, खींची पूंछ तो सांप दिखाने लगा..., देखें वीडियो...

Snake in Car : अकेली महिला कर रही थी ड्राइव, कार में था जहरीला सांप, खींची पूंछ तो सांप दिखाने लगा…, देखें वीडियो…

snake in car, woman faces black venomous snake in car, navpradesh,

snake in car

सिडनी/ए.। किसी जहरीले सांप (snake in car) को आदमी देख ले तो घबराहट होने लगती है। लेकिन एक महिला को इस क्षण का सामना तब करना पड़ा जब वह कार में थी और अकेले ही ड्राइव कर  रही थी।

महिला (woman faces black venomous snake in car) जब कार ड्राइव कर रही थी  तब अचानक उसने देखा कि कार के ग्लोव बॉक्स में एक काला जहरीला सांप (snake in car) है। लेकिन यह सब देखने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। इस पूरी घटना का वीडियो साशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सांप ग्लोव बॉक्स बाहर आने की काशिश कर  रहा था। मौके की नजाकत को देखते हुए महिला (woman faces black venomous snake in car) ने अपनी कार एक मेडिकल शॉप के पास ले जाकर  रोकी। आहिस्ते से वह कार से उतरी और पूरी जानकारी दुकान में मौजूद लोगों को दी। तब लोगों ने सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ एंड्र्यू से से संपर्क किया। एंड्र्यू भी वहां थोड़ी देर में पहुंच गया। उसे कार के पास भेजा गया।

खींची पूंछ तो सांप भी दिखाने लगा दम

https://www.facebook.com/368021746694309/videos/1357374491125708?extid=GTKDoBRyOy9267G9

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एंड्र्यू ने उस काले जहरीले सांप की पूंछ को पकड़कर  खींचना शुरू किया। वह ज्यों ज्यों सांप की पूंछ खींचता सांप भी कार के ग्लोव  बॉक्स में घुसने की उतनी की काशिश करता। लेकिन अंत में सांप पकड़ने में माहिर एंड्र्यू ने उसे ग्लोव बॉक्स के बाहर खींच ही  लिया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया और इस घटना का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है। इस मामले ने एक बात तो साफ कर दी कि ऐसे अकेले वक्त में भी इंसान  का सांप से सामना हो तो उसे धैर्य से काम लेना चाहिए। हड़बड़ी में कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए।

https://youtu.be/6d0xm8BEtWM

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *