Whatsapp यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन smartphones में नहीं करेगा काम |

Whatsapp यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन smartphones में नहीं करेगा काम

smartphones Whatsapp, 1 February 2020, smartphones, Will stop working, navpradesh,

Whatsapp

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दुनिया भर में स्मार्टफोन (smartphones) यूज करने वालों की तादाद करोड़ों में है। अब इन यूजर्स के एक बुरी खबर आई है। खबर ये है कि वॉट्सऐप (Whatsapp) 1 फरवरी 2020 (1 February 2020) से लााखों स्मार्टफोन्स (smartphones) में काम करना बंद कर देगा (Will stop working)।

स्मार्टफोन्स का सबसे चहेता मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स उपयोग कर रहे है। इस फैसले को लेकर कंपनी ने कहा हमें यूजर्स के सिक्यॉरिटी के लिए कड़े कदम उठा रहे है और ऐसा करना सही भी है। वॉट्सऐप के इस फैसले के बाद ऐंड्रॉयट, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले लाखों पुराने स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

इनमें नहीं चलेगा Whatsapp

अगले वर्ष 2020 से वॉट्सऐप (Whatsapp) आईओएस 8 और उससे पहले के वर्जन पर काम नहीं करेगा। मतलब यह हुआ कि आईफोन 6 और उसके बाद के आईफोन मौजूद है तो उनहें चिंता की कोई जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘वॉट्सऐप के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए हम यूजर्स को उनके आईफोन के लिए उपलब्ध आईओएस के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करने की सलाह देते हैं।

सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगा ब्रेक, वॉट्सएप फेसबुक, इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ डाउन …

ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में भी होगा बंद

उन यूजर्स में से हैं जो ऐंड्रॉयड के 2.3.3 वर्जन से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे है तो उनके स्मार्टफोन (smartphones) पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा। कोई यूजर पुराने ऐंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाले डिवाइस से वॉट्सऐप का नया अकाउंट बनाता है या मौजूदा अकाउंट को वेरिफाइ करता है, तो उसे वॉट्सऐप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।  ऐसे में करीब 10 साल पहले लॉन्च हुए हुवावे, सैमसंग, सोनी और गूगल के कुछ स्मार्टफोन यूजर्स को वॉट्सऐप सपॉर्ट बंद होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कुछ विंडोज फोन को मिलता रहेगा सपॉर्ट

विंडोज फोन की बात करें तो विंडोज फोन 8.1 और उसके बाद आए डिवाइसेज पर वॉट्सऐप (Whatsapp) सपॉर्ट मिलता रहेगा। अगर 1 फरवरी के बाद इन विंडोज फोन को यूज करने वाले यूजर्स को वॉट्सऐप ऐक्सेस करने में दिक्कत होती है तो वे अपने ओएस को अपडेट कर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह भी सच है कि कई पुराने मॉडल वाले स्मार्टफोन्स (smartphones) को नए ऑपरेटिंग सिस्टम को रन करने में दिक्कत आएगी या यह भी हो सकता है कि वे इसे इंस्टॉल ही न कर पाएं।

पहले भी बंद कर चुका है सपॉर्ट

ऐसा पहली बार नहीं है कि वॉट्सऐप (Whatsapp) ने डिवाइसेज के लिए सपॉर्ट बंद करने वाला है। इससे पहले वॉट्सऐप ने पुराने डिवाइसेज के लिए वॉट्सऐप सपॉर्ट बंद किए जाने को एक मुश्किल फैसला बताया था और कहा था कि यूजर्स की सेफ्टी और ऐप के सही ढंग से काम करने के लिए यह जरूरी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *