सीधी का पेशाब कांड: शिव-राज में मूत्र स्नान, अब प्रायश्चित करते पैर पखारे, आरती उतारी और क्षमा याचना भी…

सीधी का पेशाब कांड: शिव-राज में मूत्र स्नान, अब प्रायश्चित करते पैर पखारे, आरती उतारी और क्षमा याचना भी…

Sidhi's urine scandal: Urine bath in Shiv-Raj, now atonement washes feet, performs aarti and apologizes too…

shivraj singh chauhan

  • -यह मेरा भाई है, तुम मेरी बहन हो, कोई चिंता नहीं करो
  • -CM की बात सुनने के बाद अपमान और गुस्से से भरी पीड़िता की पत्नी ने
  • – हमें पैसे का लालच नहीं है, हमारे आदमी को बस आप भेज दो

भोपाल। shivraj singh chauhan: सीधी का पेशाब कांड के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में उबाल आया हुआ है। कांग्रेस किसी भी हाल में इस कांड को जरिया बनाकर बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में नेस्तनाबूद करने की फ़िराक में है। ऐसे में घबराई बीजेपी और शिवराज सरकार अब प्रायश्चित करने में जुटी है।

इसी तारतम्य में पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी को गुरुवार को CM हाउस लाया गया। अपने निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित का मित्रवत हाथ पकड़कर अंदर ले गए। मुख्यमंत्री ने पीड़ित के पैर पकड़कर धोए, माला पहनाया फिर आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मान के साथ गणेशजी की प्रतिमा भेंट किया।

पीड़ित आदिवासी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुदामा कहा। बोले- तुम अब मेरे दोस्त हो। CM ने उससे कई विषय पर चर्चा की। इधर विधायक केदारनाथ शुक्ला से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘प्रवेश न तो मेरा प्रतिनिधि है, न ही पार्टी का कार्यकर्ता। उसे जानता बस हूं।

इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित की पत्नी से बात की। कहा- यह मेरा भाई है, तुम मेरी बहन हो, कोई चिंता नहीं करो। CM की बात सुनने के बाद अपमान और गुस्से से भरी पीड़िता की पत्नी ने CM से कहा- हमें पैसे का लालच नहीं है, हमारे आदमी को भेज दो।

सीधी के BJP कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला का ये वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। इसमें प्रवेश एक आदिवासी पर पेशाब करता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई। पेशाब कांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला मंगलवार रात गिरफ्तारी के बाद अकड़ के साथ थाने गया था। पुलिस ने उसे रात करीब दो बजे गिरफ्तार किया था। आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश को पुलिस गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए धकियाते हुए लेकर गई थी।

कांग्रेस पीड़ित की पत्नी से मिलकर कहा लेंगे अपमान का बदला

गुरुवार सुबह युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पीड़ित की पत्नी से मिले। उन्होंने कहा, गांधी चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद प्रदेश सरकार का पुतला जलाएंगे। बुधवार रात पेशाब कांड पीड़ित युवक के घर पहुंचे विधायक केदारनाथ शुक्ला और पुलिस को आदिवासी महिला-पुरुषों ने चप्पलें दिखाई। कांग्रेस पीड़ित की पत्नी से मिलकर कहा लेंगे अपमान का बदला।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *