Sidhi Bus Accident: चार और शव मिले, मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हुयी |

Sidhi Bus Accident: चार और शव मिले, मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हुयी

Sidhi Bus Accident, Four more bodies found, death toll rises to 51,

Sidhi Bus Accident

सीधी । Sidhi Bus Accident: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुरनैकिन थाना क्षेत्र में 50 से अधिक यात्रियों से भरी बस के एक नहर में गिरने के कारण हुए हादसे के 24 घंटे बाद आज चार और लोगों के शव मिलने से मृतकों की संख्या 47 से बढ़कर 51 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल देर शाम तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद आज सुबह फिर से यात्रियों की तलाशी का कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान चार और शव घटनास्थल से कुछ दूर नहर में मिले, जो बह गए थे। कल शाम तक 47 यात्रियों के शव मिले थे, जिनमें 24 पुरुष और 21 महिलाएं तथा दो बच्चे शामिल थे। अधिकांश मृतक सीधी और सिंगरौली जिले के निवासी हैं।

आज सुबह स्वाति (22), दीपू (20), खुशबू (23) और पांच माह की शुभि के शव मिले हैं। दो तीन लोगों के और लापता होने की आशंका है। कल सुबह सीधी से सतना के लिए रवाना हुयी बस सरदा गांव के पास नहर में गिर गयी थी। नहर में 20 फीट से अधिक ऊंचाई तक पानी था।

बस नहर के समानांतर मार्ग पर चल रही थी और तेज गति होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस नहर में समा गयी। कल लगभग तीन घंटे बाद बस को क्रेन की मदद से पानी से निकाला गया था और दिन भर चले राहत कार्य के दौरान 47 लोगों के शव निकाले गए थे। लगभग सात लोग किसी तरह ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

अाज सुबह फिर से नहर में कई किलोमीटर क्षेत्र में यात्रियों की तलाश की गयी है। बत्तीस सीटर बस में लगभग 60 यात्रियों के सवार होने की सूचनाएं हैं। बस सवार अधिकांश युवक और युवतियां थे, जो रेलवे और नर्सिंग की परीक्षा देने सीधी से सतना के लिए रवाना हुए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *