Shravan Mas : आज है श्रावण मास का पहला सोमवार, श्रावण मास सुख-शांति व समृद्धि प्रयोग के बारे में ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से

Shravan Mas : आज है श्रावण मास का पहला सोमवार, श्रावण मास सुख-शांति व समृद्धि प्रयोग के बारे में ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से

Shravan Mas,

रायपुर, नवप्रदेश। यह प्रयोग श्रावण के किसी भी सोमवार को प्रारंभ किया जा सकता (Shravan Mas) है। यह सौभाग्य, बल, बुद्धि व मेधा, वृद्धि के लिए किया जाता है। इससे घर में आय के नवीन स्त्रोत बढ़ते हैं। परिवार में शांति का वातावारण बनता है।

प्रयोग विधि

〰️〰️〰️〰️

नित्य क्रिया से निवृत होकर पूर्व/उत्तर की ओर मुख कर पवित्र आसन पर बैठें। पूजन सामग्री में बिल्व पत्र, पुष्प, गुलाब जल, इत्र, यज्ञोपवीत, मिष्ठान, दूध, घी, शहद, शक्कर, फल, दीपक, पहले से ही अपने पास रख (Shravan Mas) लें।

फिर आप शांतचित होकर पूजा स्थान पर बैठें। अब एक पात्र में शिवलिंग, रुद्राक्ष व पारद मुद्रिका स्थापित करें। फिर दही, दूध, शक्कर व घी और गुलाब जल मिश्रित कर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए इस पंचामृत को शिवलिंग पर अर्पित करें। तदन्तर साफ पानी से धोकर एक-एक विग्रह को अपने सामने बाजोट पर पुष्प अक आसन देकर विराजमान (Shravan Mas) करें। इन तीनों परकेशर व अक्षत चढ़ाकर पुष्प चढ़ाएं, इत्र चढ़ाएं व शिवलिंग व यज्ञोपवीत चढ़ाएं। बिल्व पत्र समर्पित करें, फल चढ़ाएं सम्पूर्ण पूजा विधि करने तक ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप अनवरत करते रहें।

अब धूप-दीप दिखाएं दीपक प्रज्वलित कर अपनी मनोकामना सिद्धि की प्रार्थना करते हुए रुद्राक्ष की माला में निम्न वरदायी मंत्र का जाप 11 माला जप करें।

मंत्र 👉 ॐ रुद्राक्ष पशुपति नमः ||

मंत्र जाप के पश्चात शिव जी की आरती सम्पन्न करें व कुछ पुष्प लेकर भगवान शिव के चरणों में चढ़ाएं व दोनों हाथ जोड़कर भगवान शिव से मन ही मन प्रार्थना करें कि वे सभी पर अपनी कृपा दृष्टि करें।

अब शिवलिंग को पूजा स्थान में ही रहने दें। रुद्राक्ष को घर का कोई भी पुरुष पूर्ण सफलता एवं विजय के लिए धारण कर ले। मुद्रिका को स्त्री धारण कर ले जिससे अखंड सौभाग्य, लक्ष्मी, शांति घर में बनी रहे| निश्चय ही आने वाले दिनों में घर में परिवर्तन महसूस होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *