Shocking Incident : नवजात के शव को नोचते नजर आया कुत्ता...मचा हड़कंप

Shocking Incident : नवजात के शव को नोचते नजर आया कुत्ता…मचा हड़कंप

Shocking Incident: A dog was seen scratching the dead body of a newborn.

Shocking Incident

विदिशा/नवप्रदेश। Shocking Incident : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कलेक्ट्रेट के पीछे नवजात का शव मिला है। जिसे कुत्ता अपने मुंह में दबाकर ले जाता दिखाई दिया। इससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

दरअसल, कलेक्ट्रेट के नजदीक ही अस्पताल और मेडिकल कॉलेज है। जहां नवजात की मौत के बाद मृत शरीर ऐसे ही फेंक देते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नवजात के जन्म के तुरंत बाद मृत होने वाले शिशु को लोग पटरी के पास मामूली खुदाई कर गाड़ देते हैं, जिसे कुत्ते आसानी से निकल लेते हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले कलेक्ट्रेट के नजदीक अधिकारियों के आवासीय क्वार्टर के पास एक कुत्ता नवजात के मृत शरीर को ले जाता दिखाई दिया था। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर जवाब भी तलब किए थे।

मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ (Shocking Incident) था कि आज फिर कलेक्ट्रेट के पीछे एक नवजात की लाश को कुत्ते द्वारा नोचते दिखाई दिया। फिलहाल यह शव किसका है, किसने इसे इच्छाकृत फेंक गया या दफनाया है, इस बारे में अब तक पता नहीं चल सका है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *