Site icon Navpradesh

Shocking Claim of BJP : ममता बनर्जी की पार्टी और CBI में हो गई थी सांठ-गांठ…?

Shocking Claim of BJP : There was nexus between Mamata Banerjee's party and CBI...?

Shocking Claim of BJP

कोलकाता/नवप्रदेश। Shocking Claim of BJP : पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता दिलीप घोष ने सोमवार को एक चौंकाने वाला दावा किया। घोष ने कहा कि कुछ सीबीआई अफसरों की बंगाल की सत्ताधारी पार्टी से जमने लगी थी। इसके चलते वहां पर ईडी की टीम को जांच के लिए भेजा गया। दिलीप घोष ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

घोष ने कहा कि बंगाल की सीएम और सीबीआई अफसरों के बीच सांठगांठ होने लगी थी। इसके चलते ही कोयला घोटाले, पशु तस्करी और स्कूल भर्ती घोटाले में कुछ निकलकर सामने नहीं आ पा रहा था। घोष ने कहा कि इसी के चलते पार्टी को यहां जांच के लिए ईडी को भेजने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि बंगाल में जांच में आ रही तेजी और बड़ी मछलियों की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी के शासन के अंत की शुरुआत हो चुकी है।

इसलिए भेजी गई ईडी

घोष ने कहा (Shocking Claim of BJP) कि इसके बाद ही वित्त मंत्रालय के आदेश पर ईडी को यहां जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके दवा की डोज को बढ़ा दिया गया। ईडी दोषियों पर कार्रवाई करती रहेगी। घोष ने कहा कि इसे पालतू कुत्ते की तरह नियंत्रित नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह वजह थी कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाले सीबीआई अफसरों का ट्रांसफर बंगाल से बाहर कर दिया गया। घोष ने कहा कि अब बहुत से टीएमसी नेता इस बात से डरे हुए हैं कि ईडी के अफसरों को सीबीआई की तरह से मैनिपुलेट नहीं किया जा सकता।

Exit mobile version