BIG BREAKING : वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की कोरोना से मौत, ऐसा हो गया था शरीर

BIG BREAKING : वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की कोरोना से मौत, ऐसा हो गया था शरीर

senior health officer dies of corona, corona in punjab, navpradesh,

senior health officer dies of corona

अमृतसर/ए.। एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (senior health officer dies of corona) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। डॉ. अरुण शर्मा (54) दस दिन पहले कोरोना (corona in punjab) वायरस से संक्रमित पाये गए थे।

वह एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे जहां रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। कोरोना (corona in punjab) संक्रमण का वरिष्ठ चिकित्सक के शरीर पर इतना असर पड़ गया था कि उनके दोनों फेफड़े बुरी तरह खराब हो चुके थे।

जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। अरुण शर्मा पंजाब में अमृतसर सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (senior health officer dies of corona) के रूप में पदस्थ थे। रविवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। (छाया प्रतीकात्मक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *