See Video Final Result : CM बघेल बोले- मुझे मुसवा और ना जाने क्या-क्या कहा...वहां की जनता ने जवाब दे दिया...भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की 5वीं बार जीत

See Video Final Result : CM बघेल बोले- मुझे मुसवा और ना जाने क्या-क्या कहा…वहां की जनता ने जवाब दे दिया…भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की 5वीं बार जीत

See Video Final Result

रायपुर/नवप्रदेश। See Video Final Result : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार पर भरोसा जताया। जनता ने राज्य सरकार के कामकाज पर मुहर लगाई है। सीएम बघेल ने हिमाचल की जनता का आभार जताया है। हिमाचल में कांग्रेस ने जमीन पर जाकर काम किया था। महंगाई से जनता परेशान थी। परिवर्तन की लहर थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने भानुप्रतापपुर उपचुनाव (See Video Final Result) में जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, स्व. मनोज मंडावी के क्षेत्र की जनता से पारिवारिक संबंध रहे। इसका लाभ कांग्रेस को हुआ है। भाजपा के लोगों ने मुझे मुसवा और ना जाने क्या-क्या कहा, इसका जवाब भी वहां की जनता ने दे दिया है।

सीएम बघेल ने कहा, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है। प्रियंका गांधी ने वहां धुआंधार प्रचार किया था। कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए उसका असर देखने को मिला। हम हिमाचल के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

छत्तीसगढ़ में एक और उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा को हार मुंह देखना पड़ा है। आरक्षण विरोध के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने 21,171 वोटों से जीत दर्ज की है।

17वें राउंड की गिनती में कांग्रेस की प्रत्याशी 20885 मतों (See Video Final Result) से आगे है। अब सिर्फ से 1 राउंड की गिनती बची है। 18वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के पक्ष में 64030 वोट और भाजपा के खाते सिर्फ 43145 वोट मिले हैं। इधर कांग्रेस में जीत के खुशी की लहर है।

https://www.youtube.com/watch?v=4ADHM1lekUU

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *