Second Installment Of Mahtari Vandan Yojana Released : खुशखबरी, जारी हुई वंदन योजना की दूसरी किश्त, CM ने दी जानकारी
रायपुर/नवप्रदेश। Second Installment Of Mahtari Vandan Yojana Released : सियासी गेमचेंजर साबित हुई महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी होने की जानकारी सीएम साय ने स्वयं अपने ‘X’ एकाउंट पर दी है। मुख्यमंत्री ने महतारियों के लिए लिखा-‘मोदी की गारंटी में किये गये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज महतारी वंदन योजना की इस माह की किश्त जारी हुई।’
खाते में हर महीने 1-1 हजार भेजे जा रहे
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है। योजना के तहत एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रुपए महिलाओं के बैंक खातों में डाले जाएंगे।
https://twitter.com/vishnudsai/status/1775485832184713285?s=20