Raipur Police Caught Three Criminals : चोरों के अंदाज़ निराले, महंगे पैग और बाइक का शौक तो दूसरे को माल गाड़कर रखने की लत

Raipur Police Caught Three Criminals : चोरों के अंदाज़ निराले, महंगे पैग और बाइक का शौक तो दूसरे को माल गाड़कर रखने की लत

Raipur Police Caught Three Criminals :

Raipur Police Caught Three Criminals :

न्यू राजेंद्र नगर केस में सभी दबोचे गए, कारोबारी के घर की थी बड़ी सफाई, पुलिस ने बरामद किए 6.50 लाख के जेवर, दो बाइक भी जप्त

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police Caught Three Criminals : न्यू राजेंद्र नगर के कारोबारी सूरज प्रेमचंदानी के यहां हुई चोरी में पुलिस ने तीन शातिरों को पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आये तीन में से दो चोरों के अंदाज़ निराले हैं, एक को महंगे पैग और बाइक का शौक तो दूसरे को माल गाड़कर रखने की लत थी।

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उनके पास से 6.50 रुपये से ज्यादा के गहने बरामद किए हैं। एक शातिर को चोरी की रकम से महंगी बाइक में घुमने का शौक रखता था तो दूसरे को अपनी झोपड़ी में चोरी का माल दफ़न करने की आदत थी। देवार डेरा में गड्ढे से पुलिस ने जेवर निकलवाकर जब्ती बनाई है।

कारोबारी प्रेमचंदानी के हयां कुकरेजा फार्म हाऊस के पीछे महावीर नगर में 25 से 27 मार्च के बीच शातिर चोर विनाशक देवार उर्फ मास्टर देवार डेरा टिकरापारा, भूपेंद्र साहू ग्राम भैंसा और अभिषेक धृतलहरे को धर दबोचा। इनसे सख्ती से पूछताछ करने के बाद उन्होंने छुपाए गए जेवरात के बारे में बता दिया। पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों में जाकर आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद किए।

बताया जाता है, शातिर अविनाश पहले भी कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। चोरी के बाद महंगे जेवर हाथ लगने के बाद उसने देवार डेरा में तंबू के नीचे गड्ढे में छिपा दिया था। पहले भी वह ऐसा कर चकमा देता आया है। चोर ग्रुप में दूसरा आरोपी भूपेंद्र साहू है जो सबसे ज्यादा शातिर है। उसके महंगे शौक चौंकाने वाले हैं।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1775540123666641179?s=20

जांच के दौरान मालूम हुआ है भूपेंद्र चोरी के पैसों से महंगी बाइक खरीदकर उसी में रेकी करता है। शहर के कई महंगे बार हैं जहां आ जाकर चोरी की रकम से महंगी-महंगी शराब पीता है। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह ने मामले का खुलासा किया।

मामले से पर्दा उठाने में इनकी सराहनीय भूमिका

चोर गिरोह की गिरफ्तारी में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी क्राइम, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, उपेन्द्र यादव, प्रमोद वर्टी, आर. दिलीप जांगड़े, प्रमोद बेहरा, केशव सिन्हा, संतोष सिन्हा, हिमांशु राठौर, टिकम साहू, लालेश नायक, सहित टीम के बाकी सदस्यों की अहम भूमिका रही।

सीसीटीवी में चेहरे दिखे और खुलासा

बड़ी चोरी की शिकायत पर एसएसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से जांच के आदेश दिए। इसके बाद घटना स्थल पर जाकर पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा खंगाला। कुछ नकजनों के पुराने रिकार्ड भी निकलवाए। फुटेज देखने के बाद कुछ जगहों में आरोपियों की मौजूदगी होने का पता चला। फौरन पुलिस ने संदेह के आधार पर अविनाश को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात को अंजाम देना बताया। दो साथियों का नाम भी उगल दिया।

खर्च के लिए एक लाख का बंटवारा

आरोपियों ने कारोबारी के यहां से महंगे जेवरात चुराए थे। चोरी के दौरान उन्हें नगदी एक लाख रुपये भी मिला। घर आने के बाद सभी ने गहने को छिपा दिया लेकिन कैश का बंटवारा कर लिया। इसी रकम से सभी अय्याशी करने में लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *