School Locked : राजधानी के कुछ स्कूलों में न घंटी बजी और न लौटी रौनक,ये है कारण…

School Locked : राजधानी के कुछ स्कूलों में न घंटी बजी और न लौटी रौनक,ये है कारण…

School Locked: In some schools of the capital, neither the bell rang nor the beauty returned, this is the reason…

School Locked

रायपुर/नवप्रदेश। School Locked : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते करीब डेढ़ साल तक स्कूल बंद रहे। राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 अगस्त से राज्य के सभी जिलों में स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। लेकिन आज भी राजधानी के कई स्कूल के आसपास बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ये नहीं खुल सके।

शिक्षा विभाग ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को पहले ही निर्देश दे दिया था कि जिन इलाकों में पॉजिटिविटी 1 फीसदी से ज्यादा है वहां के स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इसके साथ ही शहर में स्थानीय पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र में गांव के सरपंच से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। जिसमें एक दिन में 50 फीसदी बच्चे ही शाला में मौजूद रहेंगे।

राजधानी में तीन कन्टेनमेंट जोन

राजधानी रायपुर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में जिले भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 39 पहुंच गई है। जिसमें शहर के तीन क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें राजेंद्र नगर, दुर्गा नगर और महावीर नगर शामिल हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को महत्व देते हुए आज यानी सोमवार से प्रतिबंधित क्षेत्रों के स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद (School Locked) रखने का फैसला किया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने इस संबंध में संबंधित स्कूल के नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। यही कारण है कि नोडल अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों के स्कूल प्रबंधन को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है।

पालकों की नाराजगी

देर रात नोटिस मिलने के कारण मोवा, शंकर नगर स्थित अधिकांश निजी स्कूलों में बच्चे सुबह समय पर पहुंचे लेकिन स्कूल बंद देखकर उन्हें लौटना पड़ा। ऐसे में अभिभावकों में भी नाराजगी देखने को मिली। जब अभिभावकों को स्कूल बंद होने की सूचना नहीं मिली तो उन्होंने इसे स्कूल प्रबंधन की गैर जिम्मेदाराना हरकत बताया। अभिभावकों ने कहा कि ऐसे में प्रबंधन को मोबाइल में संदेश देना चाहिए, ताकि कोई असुविधा न हो और बच्चे भी सुरक्षित रहें। संक्रमण क्षेत्र में बच्चों के आने से छात्रों में संक्रमित होने का डर रहता है।

पॉजिटिव केस मिलने से स्कूल बंद – डीईओ

 School Locked: In some schools of the capital, neither the bell rang nor the beauty returned, this is the reason…

रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ए.एन.बंजारा ने बताया कि जिन इलाकों में स्कूल आज नहीं खोला गया है उनके आसपास कोरोना प्रभावित मामले पाए गए हैं। इसकी जानकारी देर रात स्कूल प्रबंधन को दी गई। उन्होंने कहा कि निगम से मिली जानकारी के आधार पर राजधानी के मोवा, अमलीडीह, कटोरा तालाब, राजेंद्र नगर, शंकर नगर, अमलीडीह समेत क्षेत्र के उन सभी स्कूलों को चिन्हित कर लिया गया है जहां संक्रमण का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है। एहतियात के तौर पर उन इलाकों के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।डीईओ बंजारा का कहना है कि इन इलाकों में संक्रमण से राहत मिलने के बाद ही आने वाले समय में स्कूल खोलने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राथमिक कक्षा 1 से 5वीं और माध्यमिक विद्यालय आठवीं के लिए पंच, सरपंच, पार्षद और अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य है, जिसके तहत आज से राजधानी में कई कक्षाएं संचालित की जा चुकी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *