SBI Report : एसबीआई रिसर्च की राय…आरबीआई कर सकता है रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती…

SBI Report
SBI Report : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शोध रिपोर्ट ने सुझाव दिया है कि मौजूदा आर्थिक हालात में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती आरबीआई के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकता है। रिपोर्ट का तर्क है कि महंगाई में हाल की गिरावट और विकास को सहारा देने की जरूरत के बीच यह कदम अर्थव्यवस्था को संतुलन देगा।
हालांकि, सभी विशेषज्ञ इससे सहमत नहीं हैं। कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि मौद्रिक नीति समिति (SBI Report) (एमपीसी) फिलहाल ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रख सकती है। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हो रही है और इसका निर्णय एक अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
इस बार का निर्णय इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ (SBI Report) लगा दिया है और वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव भी बना हुआ है। ऐसे में आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में होने वाली चर्चा पर बाजार की निगाहें टिकी हैं।
पिछले कुछ महीनों में खुदरा महंगाई घटने से राहत मिली है। इसी आधार पर आरबीआई ने लगातार तीन बार रेपो रेट में 100 आधार अंकों की कमी की थी। हालांकि अगस्त की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने बिना बदलाव के यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया था।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर इस बार कटौती होती है तो कर्ज सस्ता (SBI Report) होगा और निवेश व खपत को बढ़ावा मिल सकता है। दूसरी ओर, अगर यथास्थिति बरकरार रहती है तो इसका संकेत होगा कि केंद्रीय बैंक सतर्कता की राह पर चलना जारी रखेगा।