SBI की दुर्ग मेन ब्रांच जा रहे तो टीफिन साथ रखें, धूप-बारिश व बदतमीजी सहने की ताकत भी, क्योंकि…

SBI की दुर्ग मेन ब्रांच जा रहे तो टीफिन साथ रखें, धूप-बारिश व बदतमीजी सहने की ताकत भी, क्योंकि…

sbi main branch durg, log que, violation of social distancing, navpradesh,

sbi main branch durg

दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग में गंजपारा स्थित एसबीआई (sbi main branch durg) की मेन ब्रांच में इन दिनों अव्यवस्थाओंं का अंबार दिखाई दे रहा है। यदि आपका खाता इस ब्रांच में है और आपको इस बैंक में अपने काम के लिए जाना है तो अपने साथ टीफिन रख लें और गार्ड की बदतमीजी भरी फटकार सुनने के लिए अपने हृदय को तैयार करके ही यहां पहुंचे।

दरअसल दुर्ग की गंजपारा स्थित एसबीआई (sbi main branch durg) बैंक की मेन ब्रांच के ग्राहकों को अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए लंबी लाइन (long que) में लगना पड़ रहा है। थोड़ा ज्यादा काम हो तो एक ही दिन में दो-दो बार।

एसबीआई (sbi main branch durg) की मेन ब्रांच में वैसे तो सात काउंटर हैं, लेकिन काम सिर्फ दो काउंटर से हो रहा है। लिहाजा लोगों को न चाहते हुए लंबी कतार (long que) में लग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन (violation of social distancing) करना पड़ रहा है। इस पर तुर्रा ये कि बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ग्राहकों से बदतमीजी से पेश आते हैं। जो बुजुर्ग लाइन में नहीं लग सकते उन्हें गार्ड द्वारा असभ्य लहजे में घर जाने के लिए कह दिया जा रहा है।

11 बजे से लगे लाइन में सवा बजे लगा नंबर, आधा काम कर कर्मी बोला फिर से लगाे लाइन में

कतार में लगे एक शख्स ने बताया कि वे 11 बजे से लाइन में लगे हैं और जब करीब सवा बजे उनका नंबर आया तो काउंटर पर बैठे बैंक कर्मी ने उन्हें फिर से लाइन में लगने के लिए कह दिया। दरअसल इस शख्स को खुद केे नाम केे ही पांच चालान एसबीआई बैंक में जमा करने थे। बैंककर्मी ने कहा कि आपकेे तीन चालान ही जमा होंगे बाकि के दो के लिए आप फिर से लाइन मेंं लगें। ऐसे में यदि कोई दाबारा लाइन में लगे तो उसे भूख मिटाने का इंतजाम तो अपने साथ लेकर चलना ही होगा। खास बात यह भी है कि चालान दूसरे बैंकों में जमा नहीं कराए जा सकते क्योंकि सरकार की ओर से एसबीआई को ही अधिकृत किया गया है।

लॉकडाउन में वैसे ही पेंडिंग रहे लोगों के कई काम


गौरतलब है कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में बैंकों में वैसे ही सीमित कर्मचारियों में काम हो रहा था। लेकिन अब अनलॉक होने से लोग अपने पेंडिंग कामों को निपटाने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। ऐसे में भी एसबीआई कर्मियों द्वारा ग्राहकों का आधा काम कर उन्हें फिर से लाइन मेंं लगने के लिए कहा जा रहा है। ब्रांच में न पासबुक एंट्री हो रही है न ही केवाईसी के काम हो रहे हैं।

फोन उठाने को भी तैयार नहीं कोई

इस संबंध में जब मेन ब्रांच के जिम्मेदारों से बात करने के लिए यहां के लैंडलाइन नंबर पर 0788-2324244 पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो बेल जाने पर भी किसी ने कॉल रिसीव करने की जहमत नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *