Sayara Box Office Collection : सैयारा ने जलाया बॉक्स ऑफिस का मैदान…तीन दिन में कमाया इश्क़ और करोड़ों का तूफान…

Sayara Box Office Collection
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने सिर्फ़ पर्दे पर रोमांस नहीं रचाया, बल्कि कमाई के मामले में भी बॉलीवुड को हिला दिया है। तीन दिन में 83 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने प्यार और पैसा दोनों जीत लिया।
Sayara Box Office Collection : बॉलीवुड को नया रोमांटिक हीरो मिल गया है और उसका नाम है अहान पांडे। मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले ही वीकेंड में ऐसी धमाकेदार कमाई की है कि सबकी नजरें इस डेब्यू फिल्म पर टिक गई हैं।
शुक्रवार को रिलीज हुई ‘सैयारा’, एक भावनात्मक प्रेम कहानी है जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई। दर्शकों को ये केमिस्ट्री इतनी पसंद आई कि टिकट खिड़की पर लाइनें लग गईं।
कमाई का ताज़ा हाल:
पहला दिन: ₹21 करोड़
दूसरा दिन: ₹25 करोड़
तीसरा दिन (रविवार): ₹37 करोड़
कुल: 83 करोड़
2025 की टॉप फिल्म बनी ‘सैयारा’
बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की मानें तो ये फिल्म अब तक की 2025 की टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में शामिल हो गई है। यह मोहित सूरी के पुराने ओपनिंग डे रिकॉर्ड्स जैसे ‘एक विलेन’ (16 करोड़) और ‘आशिकी 2’ (6.1 करोड़) से कहीं आगे निकल चुकी है।
ऑक्यूपेंसी रेट भी रहा दमदार
रविवार को हिंदी बेल्ट में ऑक्यूपेंसी: 71.18%
कई सिनेमाघरों में हाउसफुल बोर्ड लगे
वर्ड ऑफ माउथ से ग्रोथ हो रही तेज़
क्या है कहानी?
‘सैयारा’(Sayara Box Office Collection) एक कपल की इमोशनल जर्नी है जिसमें प्यार, दूरी, तकरार और मिलन के तमाम रंग हैं। मोहित सूरी की सिग्नेचर रोमांटिक स्टाइल इस फिल्म में फिर से दिखा, लेकिन इस बार एक नई जोड़ी और नए जज़्बातों के साथ।
फिल्म की खासियत
स्टार किड्स की बेहतरीन शुरुआत
गानों की धुनें ट्रेंडिंग
पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव(Sayara Box Office Collection) रिस्पॉन्स
तीन दिन में बजट वसूल