BREAKING : राप्रसे के 3 अफसरों का तबादला, रिसाली व चिरमिरी नगर निगम के ये होंगे आयुक्त

BREAKING : राप्रसे के 3 अफसरों का तबादला, रिसाली व चिरमिरी नगर निगम के ये होंगे आयुक्त

sas officer transfer in cg, durg nagar nigam ayukta, navpradesh,

sas officer transfer in cg

SAS offcier transfer in cg : प्रकाश कुमार सर्वे को रिसाली नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है


रायपुर/नवप्रदेश। SAS officer transfer in cg : प्रदेश शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध के जारी ओदश के मुताबिक, 2008 बैच के प्रकाश कुमार सर्वे को रिसाली नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है।

प्रकाश कुमार सर्वे अभी दुर्ग में अपर कलेक्टर के साथ-साथ रिसाली नगर निगम के कमिश्रर का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। अब वे अपर कलेक्टर के प्रभार से मुक्त हो गए हैं।
आदेश के मुताबिक 2018 बैच के राप्रसे (sas officer transfer in cg) अधिकारी धनराज मरकाम को बेमेतरा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। धनराज वर्तमान में नारायणपुर के डिप्टी कलेक्टर पद पर पदस्थ हैं।
वहीं 2014 बैच की अधिकारी योगिता देवांगन अब कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम की नई आयुक्त होंगी। योगिता अभी धमतरी में संयुक्त कलेक्टर पर पदस्थ हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *