शर्मनाक, नर्स बहू को कोरोना हुआ तो पहले घर से निकाला, अब बोल रहे आना है तो 10…

शर्मनाक, नर्स बहू को कोरोना हुआ तो पहले घर से निकाला, अब बोल रहे आना है तो 10…

discrimination with corona patient, discrimination with corona patient daughter in law, navpradesh,

discrimination with corona patient

Discrimination with corona patient : 27 साल की नर्स ने इस संबंध में खोखरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है

अहमदाबाद/नवप्रदेश। discrimination with corona patient : कोरोना के फैलाव के साथ ही हमने संक्रमितों के साथ ही भेदभाव के कई उदाहरणों के बारे में सुना और पढ़ा। लेकिन ऐसा मामला शायद की पढ़ा या सुना होगा आपने।

भेदभाव (discrimination with corona patient) व प्रताड़ना के इस मामले में एक नर्स बहू के कोरोना पॉजिटिव होने पर उसके पति व ससुराल वालों ने पहले तो पिछले वर्ष उसे घर से बाहर कर दिया। और अब बहू को अपनाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। और नहीं देने पर तलाक देने को भी कह रहे हैं।

मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर के इसनपुर का बताया जा रहा है। नर्स को कोरोना होने पर उसके ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। अब उस परिवार के सदस्य उसे फिर से घर में अपनाना चाहते हैं।

लेकिन इसके लिए परिवार ने 10 लाख रुपए की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के इसनपुर क्षेत्र में रहने वाली 27 साल की नर्स ने इस संबंध में खोखरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।

इस शिकायत मेंं उसने बताया है कि खोखरा में रहने वाले एक व्यक्ति से 2020 मेंं उसकी शादी हुई। जिस समय उसका विवाह हुआ उस वक्त वह मणिनगर में एजी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम कर रही थी।


ससुराल वालों को उसका ये काम करना पसंद नहीं था। जिसके कारण वे उसे तकलीफ देते थे। अप्रैल 2020 में जब यह नर्स कोरोना के संपर्क में आई तब उसके पति व ससुरालियों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। अब उसके ससुराल वाले उसे अपनाने के लिए 10 लाख रु. की मांग कर रहे हैं। वे यह भी कह रहे है कि यदि वो ये पैसा नहीं देती है तो तलाक दे दे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *