Sarkari Naukri 2023 : 8वीं पास के लिए 63000 सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, सिर्फ 100 रुपये में करें अप्लाई
नई दिल्ली, नवप्रदेश। सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो भारतीय डाक विभाग में अवसर है। डाक विभाग ने स्किल्ड आर्टिसन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया (Sarkari Naukri 2023) है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 है।
जो कैंडिडेट डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
भारतीय डाक भर्ती 2023 के जरिए मोटर व्हीकल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, अपहोलस्टर और कॉपर एंड टिनस्मिथ के पदों पर भर्तियां होंगी। नोटिस के अनुसार, कुशल कारीगरों की कुल 7 वैकेंसी (Sarkari Naukri 2023) है।
डाक विभाग में निकली भर्तियों के लिए आवेदन की बात करें तो इसके लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये है। इन पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ इंटरव्यू होगा। इस तरह लिखित परीक्षा भी नहीं देनी (Sarkari Naukri 2023) होगी।
डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए योग्यता
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना जरूरी है। मोटर व्हीकल मैकेनिक पद के लिए उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
एमवी मैकेनिक-4 पद
एमपी इलेक्ट्रिशियन-1
अपहोल्स्टर-1
कॉपर एंड टिनस्मिथ-1
कैसे करना है आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन डाक से करना है। आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- आवेदन पत्र वरिष्ठ प्रबंधक (जेएजी), मेल मोटर सर्विस, नंबर -37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई -600006।