गोवा मुक्ति दिवस पर याद आए सरदार पटेल,PM ने दिया प्रदेश को करोड़ों की सौगात…
नई दिल्ली। Goa Liberation Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा के दौरे पर रहे। पणजी एयरपोर्ट पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी गोवा पहुँचने पर सेल परेड और फ्लाईपास्ट में शामिल हुए। जिसके बाद गोवा मुक्ति दिवस समारोहों में शामिल होने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचे।
गोवा में गोवा मुक्ति दिवस समारोह में ‘ऑपरेशन विजय’ के स्वतंत्रता सेनानियों और दिग्गजों को पीएम मोदी ने सम्मानित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज गोवा ना केवल अपनी मुक्ति की डायमंड जुबली मना रहा है बल्कि 60 वर्षों की इस यात्रा की स्मृतियां भी हमारे सामने हैं। लाखों गोवा वासियों के परिश्रम और लगन के वो परिणाम को यद् करते हुए पीएम ने इन्ही की वजह से एक लंबी दूरी तय करने को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन हो गया था, जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी। सदियों की दूरियों के बाद भी ना गोवा अपनी भारतीयता को भूला, ना भारत अपने गोवा को भूला। पीएम ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि अगर हमारे लौह पुरुष सरदार पटेल कुछ वर्ष और जीवित रहते, तो गोवा को अपनी मुक्ति के लिए इतना इंतजार नहीं करना पड़ता।
पीएम मोदी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को यद् करते हुए कहा कि उन्होंने ना केवल गोवा को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाया, बल्कि गोवा की क्षमता का भी विस्तार किया। गोवा के लोग कितने ईमानदार, प्रतिभावान और मेहनती होते हैं, देश गोवा के चरित्र को मनोहर पर्रिकर के भीतर देखता था।
प्रधानमंत्री ने आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने करीब 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। जिनमें पुनर्निमित फोर्ट अगुआड़ा कारागार संग्रहालय, गोवा चिकित्सा महाविद्यालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डावोरलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र का उद्घाटन शामिल है।