Sara Ali Khan: सारा है इनसे प्रभावित, उनके लिए रखती काफी अहमितय |

Sara Ali Khan: सारा है इनसे प्रभावित, उनके लिए रखती काफी अहमितय

Sara Ali Khan, Sara is impressed by them, holds a lot of pride for them,

sara ali khan

मुंबई । Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि वह अपनी मां अमृता सिंह से बेहद प्रभावित हैं और उनकी राय उनके लिये काफी अहमियत रखती है।

सारा (Sara Ali Khan) भले ही सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं लेकिन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।

सारा ने बताया कि उनके लिए सबकी राय मायने रखती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां अमृता सिंह का राय उनके लिए काफी अहमियत रखती है।

सारा (Sara Ali Khan) ने बताया, “मैं अपनी मां के साथ रहती हूं और उनकी हर चीज से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। वह जो भी कहती हैं वह मेरे लिए काफी मायने रखता है।

उन्होंने बताया कि उनकी मां का कहना है कि उन्हें पहले मीडिया और दर्शकों का खयाल रखना चाहिए। अमृता कहती हैं, मैं तुम्हारी मां हूं, तुम जो भी करोगी मुझे अच्छा लगेगा।

ऑडियंस को तुम्हें पसंद करना है, मीडिया को तुम्हें पसंद करना जरूरी है। सारा (Sara Ali Khan) अली खान इन दिनों फिल्म ‘अतरंगी’ की शूटिंग कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *