salman khan ने प्रशंसकों को दी ईद ‘भाई भाई’ गाना रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (salman khan) ने ‘भाई भाई’ (bhai bhai) गाना रिलीज (Song release) कर अपने प्रशंसकों को ईदी दी है। सलमान खान पिछले कई सालों से फैन्स को ईद पर नया सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं। इस साल भी उन्होंने अपनी फिल्म ‘राधे’ के रिलीज होने की घोषणा की थी।
फैन्स के लिए सलमान खान (salman khan) की ओर से यह स्पेशल ईदी होती। लेकिन, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग पूरी नहीं हुई और फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
लॉकडाउन में सलमान खान (salman khan) अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ अपने पनवेल फार्महाउस पर हैं। सलमान खान ने फैन्स को ईद पर स्पेशल ईदी दी है। उन्होंने गाना ‘भाई भाई’ रिलीज किया है।
इस गाने में में सलमान खान (salman khan) एकता का मैसेज दे रहे हैं।सलमान खान ने अपने यट्यूब चैनल पर सॉन्ग ‘भाई भाई’ रिलीज किया है। गाने के लिरिक्स सलमान खान और दानिश सब्री ने लिखे हैं। वहीं, सलमान खान और रूहान अरशद ने गाने को अपनी आवाज दी है। साजिद-वाजिद ने म्यूजिक कंपोज किया है।
इससे पहले सलमान (salman khan) लॉकडाउन के दौरान दो गाने, ‘प्यार करोना’ और ‘तेरे बिना’ रिलीज कर चुके हैं। दोनों ही गानों को फैन्स का प्यार मिला है।हाल ही में सलमान ने बताया कि वह काफी समय से सोच रहे थे कि उनका अपना यूट्यूब चैनल हो। उन्होंने कहा कि उनके पास कई गानें हैं जो फिल्मों में नहीं चले तो उन्हें वह अपने चैनल पर रिलीज करेंगे।